भरतपुर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को भरतपुर से हुंकार भरी. जेपी नड्डा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और पूरी कांग्रेस पार्टी समेत देश की अन्य पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले पूरी दुनिया में भारत को एक भ्रष्ट देश के रूप में पहचाना जाता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के आने के बाद अब देश की नई पहचान बनी है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यह तो मां, बेटा और बेटी की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने भरतपुर की धरती से राजस्थान की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध में आकंठ डूबे राजस्थान में अब कमल खिलना चाहिए.
देश की पहचान बदल दीः जेपी नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले पूरी दुनिया में भारत को एक भ्रष्ट देश के रूप में पहचाना चाहता था. यहां धरती, आकाश, पानी हर जगह भ्रष्टाचार था. तमाम घोटाले हुए. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी बात चलती थी तो भारत और पाकिस्तान का नाम आपस में लड़ने वाले देशों के रूप में लिया जाता था, लेकिन मोदी के आने के बाद दुनिया में भारत का डंका बजा. अब भारत की पहचान बदल गई है. भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और पाकिस्तान गौण हो गया है.
पढे़ं : UCC पर राजनाथ ने जोधपुर में मांगा जनसमर्थन, बोले- सरकार आई तो पढ़ाएंगे पन्नाधाय का बलिदान
कांग्रेस मां, बेटा और बहन की पार्टीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सभी पार्टियां परिवार की पार्टी बनकर रह गई हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी ही परिवार है. उन्होंने कांग्रेस समेत देश की सभी पार्टियों को परिवार की पार्टी के रूप में बताया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मां, बेटा और बहन की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को परिवारवाद को चैलेंज करके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर राजनीति को आगे बढ़ाया. जनता की सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाया. विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है.
-
During the inauguration and foundation stone laying of new party offices in Rajasthan. https://t.co/9lpyBDCoDJ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">During the inauguration and foundation stone laying of new party offices in Rajasthan. https://t.co/9lpyBDCoDJ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 29, 2023During the inauguration and foundation stone laying of new party offices in Rajasthan. https://t.co/9lpyBDCoDJ
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 29, 2023
जलजीवन मिशन में राजस्थान फिसड्डीः नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को देश में सर्वाधिक फंड दिया गया, लेकिन परफॉर्मेंस की बात की जाए तो राजस्थान पूरे देश के 32 जिलों में से नीचे से 29वें नंबर पर है. नड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार की अन्य योजनाओं का बखान किया, साथ ही कहा कि इन योजनाओं का लाभ लोग उठा रहे हैं. राजस्थान सरकार ने उस बजट का सही इस्तेमाल नहीं किया, यही वजह है कि राजस्थान पूरे देश में 29 वे नंबर पर है. नड्डा ने लोगों से कहा कि जिस गहलोत ने राजस्थान को प्यासा रख दिया, आगामी विधानसभा चुनावों में तुम उसे वोटों के लिए प्यासा रख दो.
मोदी देश को वंशवाद से विकासवाद की ओर ले गए : नड्डा ने कहा कि मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति को बदल डाला है. आज उन लोगों को खतरा हो गया जो पार्टी के नाम पर वंशवाद और परिवारवाद को चला रहे थे. मोदी ने वंशवाद को समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया, आम जन को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र वो पार्टी है जिसमें साधारण परिवार का कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री बनता है. कांग्रेस में मां, बेटा और बेटी के अलावा सबकी छुट्टी है. नड्डा ने कहा कि मोदी ने देश के गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़े लोगों को मजबूत बनाकर देश को मजबूत किया. नड्डा ने कहा कि अन्न योजना के तहत देश के गरीबों को चावल, गेंहू उपलब्ध कराए. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ और राजस्थान के 4 करोड़ 40 लाख लोग लाभान्वित हुए. इसी का नतीजा है कि इंटरनेशन मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) अब ये कहता है कि भारत की गरीबी अब 22 फीसदी से घटकर 10 फीसदी से भी कम रह गई है. भारत की अति गरीबी अब 1फीसदी से भी कम आ गई है.
भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 5वें नंबर परः नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज भारत अर्थव्यवस्था दुनिया में 5 वें नंबर है. जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 साल राज किया था, आज उसे भी पछाड़कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं, बहुत जल्द भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. नड्डा ने कहा कि पहले भारत अन्य देशों से मोबाइल आयात करता था. आज 97 फीसदी मोबाइल भारत में ही तैयार हो रहे हैं. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में तीसरे नंबर पर, स्टील मैन्युफैक्चरिंग में दूसरे नंबर पर हैं. दवाई बनाने के क्षेत्र में दुनिया की डिस्पेंसरी भारत बन गया है. नड्डा ने कहा कि देश में 54 हजार किलोमीटर और अकेले राजस्थान में 5000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बना है. नड्डा ने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 22 लाख 50,000 करोड़ रुपए सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंचा है. ढाई लाख करोड़ रुपए बीच में जो बिचौलिए खा जाते थे उसे बचाया है.
मोदी की तारीफ पूरी दुनिया मेंः नड्डा ने कहा कि दुनिया में मोदी की तारीफ होती है तो यहां कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठता है. ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री कहता है मोदी यू आर द बॉस, एलन मस्क कहता है आई एम योर फैन और यहां कांग्रेस को पेट में मरोड़ होती है. वो कहते हैं मोदी बिच्छू है, सांप है, चाय बेचने वाला है. ये लोग जितना ऐसा बोलते हैं देश की 140 करोड़ की जनता मोदी को आशीर्वाद देने को तैयार हो जाती है. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में वसुंधरा सरकार थी तब राजस्थान को 23 मेडिकल कॉलेज दिए, जिनमें से 11 मेडिकल कॉलेज चल पड़े हैं.
एमएलए को भ्रष्टाचार का लाइसेंस दे रखा हैः नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इन्होंने अपने एक एक एमएलए को भ्रष्टाचार का खुला लाइसेंस दे रखा है और अनेकों तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि कानून भी सभी के लिए एक जैसा नहीं है. हिंदुओं का त्योहार होता है तो अलग तरीके से देखा जाता है, अन्य मजहबों का त्योहार होता है तो अलग तरह से देखा जाता है. ये गहलोत सरकार के तुष्टिकरण का नतीजा है. नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भरतपुर की एक महिला मंत्री का पति दुष्कर्म के केस में फंसा और गहलोत ने उसे बचाने का भी प्रयास किया. ये है कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने वाली गहलोत सरकार. नड्डा ने कहा कि यदि आप मोदी के लिए वोट देते हैं तो अपने लिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में यदि भ्रष्टाचार को मिटाना है तो कमल खिलाना है.
राजस्थान में भी कमल खिलना चाहिएः जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान अपराध, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार में देश में अव्वल है. जिस राजस्थान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतना कर रहे हैं, अब उस राजस्थान में भी (यानी भरतपुर संभाग) कमल खिलना चाहिए. इससे पहले जेपी नड्डा ने भरतपुर के भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही जैसलमेर के कार्यालय का वर्चुअल और बाड़मेर के कार्यालय का शिलान्यास किया. देश में भाजपा के 887 कार्यालय बनाना तय किया गया है. इसी के तहत देश में 500 से ज्यादा और राजस्थान में 15 कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं. कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, भाजपा नेता अरुण सिंह पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
निष्कासित पूर्व एमएलए से वसुंधरा की मुलाकातः राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम से पहले वसुंधरा राजे भरतपुर पहुंची. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित एवं पूर्व विधायक विजय बंसल के साथ मुलाकात की. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जल्द ही पूर्व विधायक विजय बंसल की पार्टी में वापसी हो सकती है. ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि फिर से विजय बंसल भाजपा के टिकट पर भरतपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.