अलवर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर के तिजारा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और अलवर सांसद बाबा बलकनाथ की नामांकन रैली में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजस्थान सरकार को योगी आदित्यनाथ ने जमकर आड़े हाथ लिया. सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश शासन की बातें करते हुए राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. साथ ही गाजा पट्टी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि इजराइल तालिबानी सिद्धांत का इलाज कैसे करता है?.
अराजकता का इलाज हनुमान जी की गदा मेंः तिजारा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने सुना है कि तिजारा में जिसको प्रत्याशी बनाया है, वो अपने नाम के आगे बड़ी बड़ी उपमाएं लगाता है, लेकिन अराजकता का इलाज तो हनुमान जी की गदा में ही है. गहलोत सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार मुआवजा देने में भेदभाव कर रही है, जबकि यह पैसा सरकार या मुख्यमंत्री का नहीं है, हम तो केवल कस्टोडियन होते हैं और पैसा जनता जनार्दन का होता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'गहलोतजी' अब आपको आराम करना चाहिए और परिवर्तन का वाहक बनने के लिए बीजेपी को आगे बढ़ने देना चाहिए. उन्होंने कहा की अव्यवस्था पैदा करने वाली सरकार हमें नहीं चाहिए. योगी ने कहा कि मैं अलवर में रामराज्य के कमल को खिलाने की मांग लेकर आया हूं. भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने और बेटियों की सुरक्षा में असफल सरकार हमें नहीं चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा है. एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं. जनसभा के दौरान उन्होंने अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना का भी जिक्र किया.
पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर
यूपी में बेटी की सुरक्षा भी, संतों का सम्मान भीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान की धरती हमारे लिए पुण्य की धरती है. अलवर से हम लोगों का नजदीक का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का अपना गौरवशाली इतिहास है , लेकिन कांग्रेस इस इतिहास को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. योगी बोले कि देश में कांग्रेस का नाम ही समस्या और देश की सारी समस्या कांग्रेस की देन है. योगी आदित्यनाथ बोले कि यूपी में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं की बेटी की तरफ देख भी ले, यूपी में बेटी की सुरक्षा है, तो संतों का सम्मान भी है. योगी बोले कि अगर कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीतती है, तो वह यहां तालिबानी मानसिकता थोप देगी. आरोप लगाते हुए कहा कि वे अगले कार्यकाल में राजस्थान के मंदिरों पर हमला करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां सुरक्षा और विकास दोनों है. मोदी जी ने जो कहा, वो करके दिखा दिया. प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊचाइयों पर लेकर गए. मैं कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. वहां हमने 10 करोड़ लोगों को फ्री चिकित्सा का बीमा दे रखा है. सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है ? राजस्थान का पैसा राजस्थान के ही लोगों के काम नहीं आ रहा. एक तरफ आप गौ तस्करों का महिमा मंडन करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आप संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलवाते हैं.
बालक नाथ के नामांकन में साक्षी बने योगीः तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री नामांकन प्रक्रिया के साक्षी बने. बाबा बालकनाथ ने निर्वाचन अधिकारी अनूप सिंह के समक्ष नामांकन पेश किया. इस दौरान तिजारा की सड़कों पर यूपी के मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए बुलडोजर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई.