जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में सियासी बयानबाजी के बीच गारंटी शब्द की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस की ओर से झुंझुनू में प्रियंका गांधी की जनसभा में दो गारंटी देने के बाद शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने पांच और गारंटी दी है. उन्होंने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 2 रुपए किलो गोबर खरीद के लिए गोधन गारंटी, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गांरटी सहित पांच गारंटियां दी हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सात गारंटी हमारे सात वचन हैं, अभी मेनिफेस्टो भी आएगा. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5 कैंप लगा रहे हैं, इन कैंपों में 7 गारंटी देंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन गारंटी देंगे. साथ ही घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी बांटेंगे. बता दें कि इससे पहले झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में सीएम अशोक गहलोत ने दो गारंटी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी समय में यदि हमारी सरकार बनती है तो परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए गृह लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे. ये रुपए दो से तीन किस्तों में मिलेंगे. साथ ही उन्होंने राजस्थान के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी भी दी थी.
-
जयपुर से राजस्थान में #कांग्रेस_की7गारंटी लाइव: https://t.co/LWyjgfbQiM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जयपुर से राजस्थान में #कांग्रेस_की7गारंटी लाइव: https://t.co/LWyjgfbQiM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 27, 2023जयपुर से राजस्थान में #कांग्रेस_की7गारंटी लाइव: https://t.co/LWyjgfbQiM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 27, 2023
इसे भी पढ़ें - ED Raid on Congress leaders : कांग्रेस का हल्लाबोल, आज कोर कमेटी की बैठक के बाद ED कार्यालय का करेंगे घेराव
आज की पांच गारंटी
- 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी के लिए गोधन गारंटी.
- सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट के लिए फ्री लैपटॉप टैबलेट गारंटी.
- 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत के लिए चिरंजीव आपदा राहत बीमा गारंटी.
- हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी.
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाकर ओपीएस की गारंटी.