ETV Bharat / bharat

MODI-BIDEN MEETING : दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात, बाइडेन बोले- भारत-अमेरिका के बीच संबंध मजबूत - pm modi joe biden meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है.

पीएम मोदी की बाइडेन की मुलाकात
पीएम मोदी की बाइडेन की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:46 PM IST

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रह हैं.

पीएम मोदी का बयान.

भारत -अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं : मोदी
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. 2014 में अपसे चर्चा करने का अवसर मिला और आपने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था जो प्रेरक था. आज राष्ट्रपति के रूप में अपने विजन को आगे बढ़ाने के लिए पहल कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने बाइडेन से कहा कि भारत और अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं. इस दशक को आकार देने में आपका नेतृत्व निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में मैं ट्रांसफॉर्मेटरी देख रहा हूं तब मैं देख रहा हूं कि लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के लिए हम समर्पित हैं, वो ट्रेडिशन, उसका महत्व और बढ़ेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का द्विपक्षीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है, हम इस सदी की तीसरी दशक के प्रांरभ में बैठक कर रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है. आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा.

मोदी ने कहा कि आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक यूनिक पहल की है जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं. हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करें.

जो बाइडेन का बयान.

भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत : बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. बाइडेन ने कहा मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रहे हैं. चालीस लाख भारतीय-अमेरिकी प्रतिदिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं. पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस आने से खुश हूं. बाइडेन ने कहा कि मोदी और मैं इस बारे में बातचीत करने जा रहे हैं कि हम कोविड-19 से निपटने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए क्या कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने ह्वाइट हाउस के विजिटर बुक में हस्ताक्षर किये
बाइडेन से बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्वाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किया.

जो बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया कि आज मैं ह्वाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लूंगा. हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक और कोरोना से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया
बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया
पीएम मोदी बाइडेन के साथ बैठक के लिए ह्वाइट हाउस पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ह्वाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. महिलाओं के एक समूह द्वारा नृत्य भी किया गया.

ह्वाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए.

इससे पहले, दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. लेकिन, यह पहला मौका है जब बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी से मिल रहे हैं.

दोनों नेताओं, बाइडेन और मोदी ने कई बार फोन पर बातचीत की है तथा कुछ ऑनलाइन बैठकों में भी शरीक हुए हैं. इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित क्वाड की बैठक भी शामिल है. उनके बीच 26 अप्रैल को अंतिम बार टेलीफोन पर बातचीत हुई थी.

मोदी, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक अवसर प्रदान करेगी.

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय शिखर बैठक की पूर्व संध्या पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि मुद्दों में सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा भी शामिल है. द्विपक्षीय बैठक के बाद बाइडन दोपहर में क्वाड बैठक के लिए एक बार फिर से व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत करेंगे. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा भी बैठक में शरीक होंगे.

मोदी ने बुधवार को रवाना होने से पहले कहा था कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शतरंज भेंट की

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यात्रा से पहले कहा था कि मोदी और बाइडेन की बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने तथा रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रह हैं.

पीएम मोदी का बयान.

भारत -अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं : मोदी
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. 2014 में अपसे चर्चा करने का अवसर मिला और आपने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था जो प्रेरक था. आज राष्ट्रपति के रूप में अपने विजन को आगे बढ़ाने के लिए पहल कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने बाइडेन से कहा कि भारत और अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं. इस दशक को आकार देने में आपका नेतृत्व निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में मैं ट्रांसफॉर्मेटरी देख रहा हूं तब मैं देख रहा हूं कि लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के लिए हम समर्पित हैं, वो ट्रेडिशन, उसका महत्व और बढ़ेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आज का द्विपक्षीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है, हम इस सदी की तीसरी दशक के प्रांरभ में बैठक कर रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है. आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा.

मोदी ने कहा कि आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक यूनिक पहल की है जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं. हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करें.

जो बाइडेन का बयान.

भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत : बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. बाइडेन ने कहा मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रहे हैं. चालीस लाख भारतीय-अमेरिकी प्रतिदिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं. पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस आने से खुश हूं. बाइडेन ने कहा कि मोदी और मैं इस बारे में बातचीत करने जा रहे हैं कि हम कोविड-19 से निपटने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए क्या कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने ह्वाइट हाउस के विजिटर बुक में हस्ताक्षर किये
बाइडेन से बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्वाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किया.

जो बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया कि आज मैं ह्वाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लूंगा. हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक और कोरोना से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया
बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया
पीएम मोदी बाइडेन के साथ बैठक के लिए ह्वाइट हाउस पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ह्वाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. महिलाओं के एक समूह द्वारा नृत्य भी किया गया.

ह्वाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए.

इससे पहले, दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. लेकिन, यह पहला मौका है जब बाइडन जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी से मिल रहे हैं.

दोनों नेताओं, बाइडेन और मोदी ने कई बार फोन पर बातचीत की है तथा कुछ ऑनलाइन बैठकों में भी शरीक हुए हैं. इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आयोजित क्वाड की बैठक भी शामिल है. उनके बीच 26 अप्रैल को अंतिम बार टेलीफोन पर बातचीत हुई थी.

मोदी, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से सातवीं बार अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा भारत-अमेरिका व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक अवसर प्रदान करेगी.

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय शिखर बैठक की पूर्व संध्या पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि मुद्दों में सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा भी शामिल है. द्विपक्षीय बैठक के बाद बाइडन दोपहर में क्वाड बैठक के लिए एक बार फिर से व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत करेंगे. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा भी बैठक में शरीक होंगे.

मोदी ने बुधवार को रवाना होने से पहले कहा था कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कमला हैरिस को उनके नानाजी से संबंधित अधिसूचनाओं की प्रति, शतरंज भेंट की

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यात्रा से पहले कहा था कि मोदी और बाइडेन की बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने तथा रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.