ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बीकानेर के शख्स ने बांधा 1475 फीट का साफा, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

बीकानेर पूरी दुनिया में रसगुल्ले और भुजिया के लिए मशहूर है, लेकिन यहां के लोगों की कुछ खास बातें भी इस शहर को औरों से अलग करती हैं. बुधवार को पवन व्यास ने 450 मीटर यानी 1475 फीट का साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया.

record for tying safa
record for tying safa
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:38 PM IST

बीकानेर : राजस्थान का बीकानेर शहर पूरी दुनिया में अपने रसगुल्ले की मिठास और नमकीन के तीखेपन के लिए जाना जाता है, लेकिन बीकानेर में कुछ ऐसी अजब-गजब चीजें और अल्हड़ लोग भी हैं, जिनकी वजह से बीकानेर एक अलग पहचान रखता है. खाने के शौकीनों का शहर अलग तरह के प्रयोग करने वाले लोगों का भी शहर है. बुधवार को ऐसा ही कुछ शहर के युवा पवन व्यास ने किया. पवन व्यास ने दुनिया का सबसे बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पवन व्यास ने बताया कि अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा लंबा साफा 400 मीटर तक का बांधा जा चुका है और आज उन्होंने 450 मीटर यानी 1475 फीट का साफा बांधा और उनका दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में इससे पहले इतना बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है. बुधवार को उन्होंने नेशनल मूंछ चैंपियन राहुल शंकर थानवी के सिर पर यह साफा आधे घंटे में बांध दिया.

record for tying safa
1475 फीट का साफा

बता दें कि इससे पहले पवन व्यास हाथ की सभी अंगुलियों पर सबसे छोटा साफा बांधने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस दौरान पवन व्यास ने कहा कि साफा राजस्थान की परंपरा और शान का प्रतीक है. इसलिए सबसे बड़ा साफा बांधने का ख्याल उनके मन में आया और उन्होंने आज इसे पूरा कर दिया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डल झील में जल्द शुरू होगी फ्लोटिंग एम्बुलेंस सेवा

पवन के परिवार में उनके पिता, ताऊ और भाई भी साफा बांधने में सिद्धहस्त हैं. बीकानेर की किसी भी बड़े आयोजन में साफा बांधने को लेकर इनके परिवार की भागीदारी देखने को मिलती है. सिर पर साफा बंधवाने वाले राहुल कहते हैं कि शुरुआत में थोड़ा भारी लगा था, लेकिन अब अच्छा महसूस हो रहा है. राजस्थान की शान और परंपरा जिसे लोग भूलते जा रहे हैं, उसके लिए मेरा चयन हुआ, यह अच्छी बात मानता हूं.

बीकानेर : राजस्थान का बीकानेर शहर पूरी दुनिया में अपने रसगुल्ले की मिठास और नमकीन के तीखेपन के लिए जाना जाता है, लेकिन बीकानेर में कुछ ऐसी अजब-गजब चीजें और अल्हड़ लोग भी हैं, जिनकी वजह से बीकानेर एक अलग पहचान रखता है. खाने के शौकीनों का शहर अलग तरह के प्रयोग करने वाले लोगों का भी शहर है. बुधवार को ऐसा ही कुछ शहर के युवा पवन व्यास ने किया. पवन व्यास ने दुनिया का सबसे बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पवन व्यास ने बताया कि अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा लंबा साफा 400 मीटर तक का बांधा जा चुका है और आज उन्होंने 450 मीटर यानी 1475 फीट का साफा बांधा और उनका दावा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में इससे पहले इतना बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ है. बुधवार को उन्होंने नेशनल मूंछ चैंपियन राहुल शंकर थानवी के सिर पर यह साफा आधे घंटे में बांध दिया.

record for tying safa
1475 फीट का साफा

बता दें कि इससे पहले पवन व्यास हाथ की सभी अंगुलियों पर सबसे छोटा साफा बांधने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस दौरान पवन व्यास ने कहा कि साफा राजस्थान की परंपरा और शान का प्रतीक है. इसलिए सबसे बड़ा साफा बांधने का ख्याल उनके मन में आया और उन्होंने आज इसे पूरा कर दिया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डल झील में जल्द शुरू होगी फ्लोटिंग एम्बुलेंस सेवा

पवन के परिवार में उनके पिता, ताऊ और भाई भी साफा बांधने में सिद्धहस्त हैं. बीकानेर की किसी भी बड़े आयोजन में साफा बांधने को लेकर इनके परिवार की भागीदारी देखने को मिलती है. सिर पर साफा बंधवाने वाले राहुल कहते हैं कि शुरुआत में थोड़ा भारी लगा था, लेकिन अब अच्छा महसूस हो रहा है. राजस्थान की शान और परंपरा जिसे लोग भूलते जा रहे हैं, उसके लिए मेरा चयन हुआ, यह अच्छी बात मानता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.