अमृतसर : पाकिस्तान की बेटी जावरिया खानम भारत की बहू बनने के लिए भारत पहुंच गई हैं. भारत सरकार ने 21 साल की जावरिया खानम को 45 दिनों का वीजा दिया है. कराची के रहने वाले अजमत इस्माइल खान की बेटी जावरिया खानम वीजा मिलने के बाद भारत पहुंच गई है.
मंगलवार को जावरिया अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत में एंट्री ली. भारत में प्रवेश करते ही जावरिया के होने वाले पति समीर खान और ससुर अहमद खान ने अपनी होने वाली बहू का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. जवरिया खानम के इस कदम से पाकिस्तान में भी सभी लोग काफी खुश हैं. बता दें, आने वाले साल 2024 के जनवरी महीने के पहले हफ्ते में ही जावरिया और समीर की शादी कोलकाता में होने वाली है.
जावरिया खानम की दुआ हुई कुबूल
भारत पहुंचने पर जावरिया खानम ने कहा कि साढ़े पांच साल बाद मुझे वीजा मिला, मैं बहुत खुश हूं, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं भारत में हूं. भारत सरकार ने मुझे 45 दिन का वीजा दिया है. मैंने इसके लिए अल्लाह से दुआ की थी जो कुबूल हुई. हम जनवरी के पहले हफ्ते में कोलकाता में शादी करेंगे. पाकिस्तान में भी सभी लोग काफी खुश हैं.
दो बार वीजा हो चुका है रिजेक्ट
जावरिया खानम के होने वाले पति समीर ने कहा कि जावरिया से मिलकर मेरा सपना पूरा हो गया है. मैंने साढ़े पांच साल तक इस दिन इंतजार किया है. अब जल्द हमारी शादी हो जाएगी. लड़की के मंगेतर समीर खान ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. जावरिया के होने वाले पति समीर ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से पहले भी दो बार वीजा देने से इनकार किया जा चुका है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद
बता दें, समीर ने कहा कि दो बार वीजा रिजेक्ट करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान ने इस मामले में उनकी काफी मदद की और उनकी कोशिशों की वजह से उनकी होने वाली दुल्हन को भारत सरकार की ओर से वीजा दिया गया. भारत सरकार ने जावरिया खानम को वीजा देकर दो परिवारों को फिर से मिलाने में मदद की है. इसके लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं. इससे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और मजबूत होंगे.