ETV Bharat / bharat

Omicron in india : राजस्थान में 52, गुजरात में 23, तेलंगाना में 12 ओमीक्रोन के नए केस - Omicron cases across india

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को राजस्थान में ओमीक्रोन (Omicron cases in Rajasthan) के 52 नए केस सामने आए हैं. वहीं गुजरात में 23, तेलंगाना में 12 तो उत्तराखंड में भी चार नए मामले मिले हैं. इसके अलावा मुंबई और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार ने डरा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Omicron
ओमीक्रोन (प्रतीकात्मक)
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : नए साल 2022 की शुरुआत में ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की स्पीड बढ़ गई है. देश में हर दिन ओमीक्रोन मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है. इसमें शनिवार को राजस्थान में 52, गुजरात में 23, तेलंगाना में 12 तो उत्तराखंड में 4 नए केस सामने आए. इसके अलावा मुंबई, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना वायरस के साथ ही ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

राजस्थान में ओमीक्रोन के 52 नए मामले

राजस्थान के जयपुर से 38, प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर से 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में ओमीक्रोन का 1-1 मामला सामने आया. इनमें से 9 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. वहीं 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए हैंं 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. जबकि दो मरीज पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन का आंकड़ा 121 पहुंच गया है.

जानिए क्या कहा जयपुर के सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने.

बीकानेर में ओमीक्रोन के 3 मरीज मिले हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 3 मरीजों की रिपोर्ट ओमीक्रोन की पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि हालांकि तीनों ही मरीज अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. ऐसे में उनके परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें - 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 22,775 नए कोरोना केस, Omicron के 1,431 मामले

मुंबई के संक्रमण ने फिर डराया

उधर, मुंबई में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने फिर डराना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 5,631 नए मामले मिले हैं. इनमें एक दिन में ही 35 फीसदी वृद्धि हुई है. शुक्रवार को मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 11.86 फीसदी पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को 4.84 फीसदी और गुरुवार को 7.91 फीसदी था. गनीमत यह है कि इन मरीजों में से 75 फीसदी में कोरोना का एक भी लक्षण नहीं है और सिर्फ 9 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 2700 के पार नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,716 केस सामने (delhi corona news case found) आए हैं. वहीं संक्रमण दर अब 3.64 फ़ीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की जान गई है. करीब सात माह बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 21 मई को 3009 के दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,716 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण दर 3.64 फ़ीसदी पहुंच गई है. इस दौरान 765 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की जान गई है.

गुजरात में ओमीक्रोन के 23 नए मामले

गुजरात में शनिवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 136 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इससे एक दिन पहले ऐसे 16 मामले आए थे. अकेले अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के 11 नए मामले आए. इसके बाद सूरत में चार, वडोदरा, आणंद और कच्छ में दो-दो मामले आए तथा खेडा और राजकोट में एक-एक मामला आया. इन मरीजों में से केवल 12 ने हाल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है. राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 11 को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के अब तक सबसे अधिक 50 मामले आए. इसके बाद वडोदरा में 23, सूरत में 16 और आणंद में 13 मामले आए.

तेलंगाना में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या हुई 79

तेलंगाना में शनिवार को 12 ओमीक्रोन संक्रमित के केस आने के बाद इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 79 हो गई है. इस बारे में राज्य सरकार ने बताया कि अभी एक्टिव केस 52 हैं जबकि 27 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित 317 नए केस आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,82,215 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4,029 हो गई है.

उत्तराखंड में चार नए केस

वहीं उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की लैब में चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनके बाद सैपल की जिनोम सिक्वेंसिंग की गई, उसमें ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि जिन मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है. इसमें दो युवक हरियाणा के गुरुग्राम से देहरादून आए थे जबकि तीसरा मरीज एक अन्य युवक के संपर्क में आने की वजह से ओमीक्रोन पॉजिटिव हो गय. इस मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. चौथा मरीज गुजरात के अहमदाबाद में ही होम आइसोलेशन में रह रहा था और 21 दिसंबर को अहमदाबाद से ऋषिकेश आया था.

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आये, कुल संख्या 16 हुई

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक संक्रमित ओडिशा से आया है जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था. अधिकारी ने कहा, 'दोनों संक्रमितों का कोलकाता में उपचार चल रहा है. इन दोंनों मामलों के साथ ही राज्य में ओमीक्रोन संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हो गयी है.'

नई दिल्ली : नए साल 2022 की शुरुआत में ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की स्पीड बढ़ गई है. देश में हर दिन ओमीक्रोन मरीजों की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है. इसमें शनिवार को राजस्थान में 52, गुजरात में 23, तेलंगाना में 12 तो उत्तराखंड में 4 नए केस सामने आए. इसके अलावा मुंबई, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना वायरस के साथ ही ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

राजस्थान में ओमीक्रोन के 52 नए मामले

राजस्थान के जयपुर से 38, प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर से 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में ओमीक्रोन का 1-1 मामला सामने आया. इनमें से 9 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. वहीं 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए हैंं 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. जबकि दो मरीज पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन का आंकड़ा 121 पहुंच गया है.

जानिए क्या कहा जयपुर के सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा ने.

बीकानेर में ओमीक्रोन के 3 मरीज मिले हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 3 मरीजों की रिपोर्ट ओमीक्रोन की पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि हालांकि तीनों ही मरीज अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हैं. ऐसे में उनके परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें - 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 22,775 नए कोरोना केस, Omicron के 1,431 मामले

मुंबई के संक्रमण ने फिर डराया

उधर, मुंबई में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने फिर डराना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 5,631 नए मामले मिले हैं. इनमें एक दिन में ही 35 फीसदी वृद्धि हुई है. शुक्रवार को मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 11.86 फीसदी पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को 4.84 फीसदी और गुरुवार को 7.91 फीसदी था. गनीमत यह है कि इन मरीजों में से 75 फीसदी में कोरोना का एक भी लक्षण नहीं है और सिर्फ 9 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 2700 के पार नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,716 केस सामने (delhi corona news case found) आए हैं. वहीं संक्रमण दर अब 3.64 फ़ीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की जान गई है. करीब सात माह बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 21 मई को 3009 के दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,716 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण दर 3.64 फ़ीसदी पहुंच गई है. इस दौरान 765 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की जान गई है.

गुजरात में ओमीक्रोन के 23 नए मामले

गुजरात में शनिवार को ओमीक्रोन के 23 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 136 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इससे एक दिन पहले ऐसे 16 मामले आए थे. अकेले अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के 11 नए मामले आए. इसके बाद सूरत में चार, वडोदरा, आणंद और कच्छ में दो-दो मामले आए तथा खेडा और राजकोट में एक-एक मामला आया. इन मरीजों में से केवल 12 ने हाल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है. राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 11 को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. अहमदाबाद शहर में ओमीक्रोन के अब तक सबसे अधिक 50 मामले आए. इसके बाद वडोदरा में 23, सूरत में 16 और आणंद में 13 मामले आए.

तेलंगाना में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या हुई 79

तेलंगाना में शनिवार को 12 ओमीक्रोन संक्रमित के केस आने के बाद इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 79 हो गई है. इस बारे में राज्य सरकार ने बताया कि अभी एक्टिव केस 52 हैं जबकि 27 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित 317 नए केस आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,82,215 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4,029 हो गई है.

उत्तराखंड में चार नए केस

वहीं उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की लैब में चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनके बाद सैपल की जिनोम सिक्वेंसिंग की गई, उसमें ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि जिन मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है. इसमें दो युवक हरियाणा के गुरुग्राम से देहरादून आए थे जबकि तीसरा मरीज एक अन्य युवक के संपर्क में आने की वजह से ओमीक्रोन पॉजिटिव हो गय. इस मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. चौथा मरीज गुजरात के अहमदाबाद में ही होम आइसोलेशन में रह रहा था और 21 दिसंबर को अहमदाबाद से ऋषिकेश आया था.

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आये, कुल संख्या 16 हुई

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक संक्रमित ओडिशा से आया है जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था. अधिकारी ने कहा, 'दोनों संक्रमितों का कोलकाता में उपचार चल रहा है. इन दोंनों मामलों के साथ ही राज्य में ओमीक्रोन संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हो गयी है.'

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.