ETV Bharat / bharat

इस मंदिर में आधी रात को मूर्तियां करती हैं आपस में बातें, जानें अद्भुत रहस्य - todays news etv channel

बिहार के बक्सर में एक ऐसा मंदिर है जहां कपाट बंद होते ही मूर्तियां आपस में बातें करती हैं. यह सुनने में आपको अटपटा जरूर लगेगा लेकिन राज राजेश्वरी मां त्रिपुर सुंदरी के मंदिर को लोग चमत्कारी और रहस्यमयी मानते हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

इस मंदिर
इस मंदिर
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:18 PM IST

बक्सर : कई बार ऐसी चीजें होती हैं जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. आधुनिकता के दौर में इंसान की सोच और समझ से परे भी कई घटनाएं होती हैं. आज ईटीवी भारत (ETV Bharat) आपको ऐसी ही एक राेचक खबर बताने जा रहा है.

जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर, डुमरांव शहर में 250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर (Raj Rajeshwari Tripur Sundari Mandir) स्थित है. पिछले कई सालों से यह मंदिर इस बात को लेकर चर्चा में है कि प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी और नवरात्रि की अष्टमी को मध्य रात्रि में जब मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं तो इस मंदिर में स्थापित मूर्तियां आपस में बातें करती हैं.

250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर

इस मंदिर में मुख्य रूप से मां दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के अलावा बंगलामुखी माता, तारा माता एवं 5 भैरव (दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव, और मातंगी भैरव) के साथ ही महाकाली, त्रिपुर भैरवी,धूमावती,तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, मातंगड़ी, कमला,उग्र तारा, भुवनेश्वरी के साथ ही 10 महाविद्याएं भी विराजमान हैं. जहां तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए देश के कोने- कोने से तांत्रिक आते हैं.

इस मंदिर में आधी रात को मूर्तियां करती हैं आपस में बातें

250 साल पुराने इस मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग मात्था टेकने के लिए आते हैं. उनका मानना है कि इस मंदिर से कोई भी निराश होकर नहीं जाता है. कई ऐसे परिवार हैं जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी इस मंदिर में घंटों समय बिताती आई है. चाहे वह युवा हो या वृद्ध प्रत्येक दिन मंदिर की साफ सफाई से लेकर पूजा में हाथ बंटाने के बाद ही अपने घर का काम करते हैं.

इस मंदिर के चमत्कार की सच्चाई को जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम डुमरांव में स्थापित इस मंदिर में पहुंची,तो वहां के पुजारी से लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी, नवरात्रि के अष्टमी एवं तंत्र सिद्धि के खास रात्रि में जब मंदिर का कपाट बंद हो जाता है, तो मूर्तियां आपस मे बात करती हैं. मंदिर के पुजारी से लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई भ्रम या अफवाह नहीं है. मंदिर के सामने से जो सड़क गुजर रही है, वहां तक आवाज जाती है.

मंदिर के पुजारी ने कहा कि कई बार ऐसा लगा कि कोई भक्त मंदिर के अंदर ही रह गया हो, और गलती से मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है. आवाज सुनकर मंदिर का कपाट जब भी खोला जाता है, तो आवाज बंद हो जाती है. यह विज्ञान का युग है लेकिन हमारा विज्ञान आध्यात्म पर ही आधारित है और विज्ञान आध्यात्म से अभी काफी पीछे है.

बता दें कि जब इस चमत्कार की खबर फैलनी शुरू हुई थी तो कई वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए परिश्रम करते रहे. लेकिन आवाज कहां से आती है, इसका पता आज तक नहीं चल सका है. वर्षों तक रिसर्च करने के बाद वैज्ञानिक भी अंत में दैवी शक्ति के आगे हार मानकर चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस खास दिन को मध्यरात्रि में आकर यह आवाज सुन सकता है. क्योंकि मूर्तियों की आपस में बात करने की आवाज किसी खास व्यक्ति को नहीं बल्कि सबको सुनाई देती है.

तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए देश के कोने कोने से इस मंदिर में तांत्रिक, अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी को पहुंचते हैं. इस मंदिर बारे में खोज करने वाले कई वैज्ञानिक भी इस मंदिर को एक चमत्कारी मंदिर मानते हैं. कहा जाता है कि आधी रात को कपाट बंद होने के बाद जब मंदिर के पास से कोई गुजरता है तो उसे तीनों देवी माताओं की आपस में बातचीत करने की आवाजें सुनाई देती है.

कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर एवं मूर्ति की स्थापना एक सिद्ध तांत्रिक भक्त ने अपनी तंत्र साधना से करवाई थी. भक्तों की मान्यता है कि माता के इस सिद्ध मंदिर में बैठकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भक्तों की एक साथ कई मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां माता को सिर्फ सुखे मेवे का भोग लगाया जाता है.

बक्सर : कई बार ऐसी चीजें होती हैं जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. आधुनिकता के दौर में इंसान की सोच और समझ से परे भी कई घटनाएं होती हैं. आज ईटीवी भारत (ETV Bharat) आपको ऐसी ही एक राेचक खबर बताने जा रहा है.

जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर, डुमरांव शहर में 250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर (Raj Rajeshwari Tripur Sundari Mandir) स्थित है. पिछले कई सालों से यह मंदिर इस बात को लेकर चर्चा में है कि प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी और नवरात्रि की अष्टमी को मध्य रात्रि में जब मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं तो इस मंदिर में स्थापित मूर्तियां आपस में बातें करती हैं.

250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर
250 साल पुरानी दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर

इस मंदिर में मुख्य रूप से मां दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के अलावा बंगलामुखी माता, तारा माता एवं 5 भैरव (दत्तात्रेय भैरव, बटुक भैरव, अन्नपूर्णा भैरव, काल भैरव, और मातंगी भैरव) के साथ ही महाकाली, त्रिपुर भैरवी,धूमावती,तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, मातंगड़ी, कमला,उग्र तारा, भुवनेश्वरी के साथ ही 10 महाविद्याएं भी विराजमान हैं. जहां तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए देश के कोने- कोने से तांत्रिक आते हैं.

इस मंदिर में आधी रात को मूर्तियां करती हैं आपस में बातें

250 साल पुराने इस मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग मात्था टेकने के लिए आते हैं. उनका मानना है कि इस मंदिर से कोई भी निराश होकर नहीं जाता है. कई ऐसे परिवार हैं जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी इस मंदिर में घंटों समय बिताती आई है. चाहे वह युवा हो या वृद्ध प्रत्येक दिन मंदिर की साफ सफाई से लेकर पूजा में हाथ बंटाने के बाद ही अपने घर का काम करते हैं.

इस मंदिर के चमत्कार की सच्चाई को जानने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम डुमरांव में स्थापित इस मंदिर में पहुंची,तो वहां के पुजारी से लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी, नवरात्रि के अष्टमी एवं तंत्र सिद्धि के खास रात्रि में जब मंदिर का कपाट बंद हो जाता है, तो मूर्तियां आपस मे बात करती हैं. मंदिर के पुजारी से लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई भ्रम या अफवाह नहीं है. मंदिर के सामने से जो सड़क गुजर रही है, वहां तक आवाज जाती है.

मंदिर के पुजारी ने कहा कि कई बार ऐसा लगा कि कोई भक्त मंदिर के अंदर ही रह गया हो, और गलती से मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है. आवाज सुनकर मंदिर का कपाट जब भी खोला जाता है, तो आवाज बंद हो जाती है. यह विज्ञान का युग है लेकिन हमारा विज्ञान आध्यात्म पर ही आधारित है और विज्ञान आध्यात्म से अभी काफी पीछे है.

बता दें कि जब इस चमत्कार की खबर फैलनी शुरू हुई थी तो कई वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए परिश्रम करते रहे. लेकिन आवाज कहां से आती है, इसका पता आज तक नहीं चल सका है. वर्षों तक रिसर्च करने के बाद वैज्ञानिक भी अंत में दैवी शक्ति के आगे हार मानकर चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस खास दिन को मध्यरात्रि में आकर यह आवाज सुन सकता है. क्योंकि मूर्तियों की आपस में बात करने की आवाज किसी खास व्यक्ति को नहीं बल्कि सबको सुनाई देती है.

तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए देश के कोने कोने से इस मंदिर में तांत्रिक, अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी को पहुंचते हैं. इस मंदिर बारे में खोज करने वाले कई वैज्ञानिक भी इस मंदिर को एक चमत्कारी मंदिर मानते हैं. कहा जाता है कि आधी रात को कपाट बंद होने के बाद जब मंदिर के पास से कोई गुजरता है तो उसे तीनों देवी माताओं की आपस में बातचीत करने की आवाजें सुनाई देती है.

कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर एवं मूर्ति की स्थापना एक सिद्ध तांत्रिक भक्त ने अपनी तंत्र साधना से करवाई थी. भक्तों की मान्यता है कि माता के इस सिद्ध मंदिर में बैठकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भक्तों की एक साथ कई मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां माता को सिर्फ सुखे मेवे का भोग लगाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.