ETV Bharat / bharat

गजब का शौक: 71 हजार की एक्टिवा के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:03 AM IST

एक कहावत है शौक बड़ी चीज है. इसके लिए कई बार लोग ऐसा-ऐसा काम कर गुजरते हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. किसी को घूमने का शौक होता है तो किसी को नाम कमाने का. कुछ ऐसा ही मामला चंडीगढ़ से सामने आया है जहां एक शख्स के शौक के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Honda Activa Scooty Vip number In chandigarh
71 हजार की एक्टिवा के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर

चंडीगढ़: वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट की दीवानगी में लोग मुंह मांगी कीमत खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. यहां रहनेवाले एक शख्स ने अपनी महज 71 हजार रुपये कीमत वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर के लिए एक वीआईपी नंबर प्लेट हासिल करने के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए (Honda Activa Scooty Vip number In chandigarh) हैं. 42 साल के बृज मोहन का एडवरटाइजिंग का बिजनेस है. वे चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में रहते हैं. बृजमोहन ने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (Chandigarh registering and licensing authority) द्वारा आयोजित एक नीलामी में फैंसी नंबर प्लेट हासिल की है. उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये का भुगतान किया.

पढ़ें: ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

हमेशा एक्टिवा में नहीं रहेगा यह नंबर : हालांकि, यह महंगी व्हीकल नंबर प्लेट उनके एक्टिवा स्कूटर पर हमेशा नहीं लगी रहेगी. मोहन ने बताया कि वह इसे भविष्य में अपनी कार के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि शुरुआत में यह उनके स्कूटर पर दिखेगा. उन्होंने कहा, "मैं अपने एक्टिवा के लिए नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था लेकिन आखिरकार, इसे मैं कार के लिए इस्तेमाल करूंगा."

फैंसी नंबरों से कमाए 1.5 करोड़ रुपये : मोहन ने जिस नंबर प्लेट को खरीदा, वह नई सीरीज CH01-CJ के लिए विभिन्न फैंसी वाहन नंबरों की नीलामी का एक हिस्सा थी. यह नीलामी प्रक्रिया 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. चंडीगढ़ लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, 378 नंबर प्लेट की नीलामी हुई जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये मिले.

चंडीगढ़: वीआईपी नंबर प्लेट या फैंसी नंबर प्लेट की दीवानगी में लोग मुंह मांगी कीमत खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. यहां रहनेवाले एक शख्स ने अपनी महज 71 हजार रुपये कीमत वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर के लिए एक वीआईपी नंबर प्लेट हासिल करने के लिए 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए (Honda Activa Scooty Vip number In chandigarh) हैं. 42 साल के बृज मोहन का एडवरटाइजिंग का बिजनेस है. वे चंडीगढ़ के सेक्टर-23 में रहते हैं. बृजमोहन ने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (Chandigarh registering and licensing authority) द्वारा आयोजित एक नीलामी में फैंसी नंबर प्लेट हासिल की है. उन्होंने वाहन संख्या CH01-CJ-0001 को हासिल करने के लिए 15.44 लाख रुपये का भुगतान किया.

पढ़ें: ई-ऑक्शन से मिलेगा दो-पहिया वाहनों के लिए VIP नंबर, जारी हुआ नोटिफिकेशन

हमेशा एक्टिवा में नहीं रहेगा यह नंबर : हालांकि, यह महंगी व्हीकल नंबर प्लेट उनके एक्टिवा स्कूटर पर हमेशा नहीं लगी रहेगी. मोहन ने बताया कि वह इसे भविष्य में अपनी कार के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि शुरुआत में यह उनके स्कूटर पर दिखेगा. उन्होंने कहा, "मैं अपने एक्टिवा के लिए नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था लेकिन आखिरकार, इसे मैं कार के लिए इस्तेमाल करूंगा."

फैंसी नंबरों से कमाए 1.5 करोड़ रुपये : मोहन ने जिस नंबर प्लेट को खरीदा, वह नई सीरीज CH01-CJ के लिए विभिन्न फैंसी वाहन नंबरों की नीलामी का एक हिस्सा थी. यह नीलामी प्रक्रिया 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. चंडीगढ़ लाइसेंसिंग प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, 378 नंबर प्लेट की नीलामी हुई जिससे कुल 1.5 करोड़ रुपये मिले.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.