ETV Bharat / bharat

ICSE 10th Result 2022: टॉपर कनिष्का ने बताए सफलता के मंत्र, बोली- घंटा देखकर नहीं, जब मन किया तब की पढ़ाई

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा (ICSE 10th Result 2022) में सर्वाधिक संख्या में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया. इसमें लखनऊ की कनिष्का ने देश में टॉप किया है. कनिष्का ने अपनी सफलता के मंत्र बताए.

etv bharat
ICSE 10th Result 2022
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:07 PM IST

लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से जारी दसवीं (ICSE 10th Result 2022) के नतीजों में लखनऊ की कनिष्का ने टॉप किया. देश में चार सूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. इनमें लखनऊ की कनिष्का मित्तल के साथ पुणे के हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता और बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी शामिल रहे. चारों के 99.8 प्रतिशत अंक आए हैं.

ETV Bharat से बातचीत के दौरान कनिष्का ने अपनी सफलता के मंत्र बताएं. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा की कनिष्का मित्तल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता औैर शिक्षकों को दिया. पिता अनुज मित्तल व्यवसायी हैं. माता प्रीती मित्तल गृहिणी हैं. कनिष्का ने कहा कि घंटा देखकर कभी भी पढ़ाई नहीं की, जब मन किया तब पढाई की. एक टाइम टेबल तैयार किया. उसके हिसाब से पढ़ाई करती रही. कनिष्का ने कहा कि इस दौरान स्कूल में काफी मदद की.

आईसीएससी की परीक्षा इस बार फर्स्ट टाइम दो बार कराई गई थी. स्कूल में पहले बहुविकल्पीय प्रश्न यानी एमसीक्यू पर तैयारी कराई और उसके बाद सब्जेक्टिव क्वेश्चंस पर फोकस किया. कनिष्का कहती हैं कि दुनिया तेजी से बदल रही है, इसलिए भविष्य में किसी फील्ड में करियर बनाऊंगी यह अभी निश्चित नहीं किया है. अभी विज्ञान के साथ आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया है. एलएलबी की तैयारी करनी है.

इसे भी पढ़े-कोलंबिया में पदक के लिए वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स में दौड़ेगी आगरा की बेटी

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है. टॉप करने वाले सीएमएस के सभी मेधावी छात्रों की ओर से सोमवार को 'विक्ट्री मार्च' निकाला गया. यह विक्ट्री मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुंचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हुआ. यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से जारी दसवीं (ICSE 10th Result 2022) के नतीजों में लखनऊ की कनिष्का ने टॉप किया. देश में चार सूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. इनमें लखनऊ की कनिष्का मित्तल के साथ पुणे के हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता और बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी शामिल रहे. चारों के 99.8 प्रतिशत अंक आए हैं.

ETV Bharat से बातचीत के दौरान कनिष्का ने अपनी सफलता के मंत्र बताएं. सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा की कनिष्का मित्तल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता औैर शिक्षकों को दिया. पिता अनुज मित्तल व्यवसायी हैं. माता प्रीती मित्तल गृहिणी हैं. कनिष्का ने कहा कि घंटा देखकर कभी भी पढ़ाई नहीं की, जब मन किया तब पढाई की. एक टाइम टेबल तैयार किया. उसके हिसाब से पढ़ाई करती रही. कनिष्का ने कहा कि इस दौरान स्कूल में काफी मदद की.

आईसीएससी की परीक्षा इस बार फर्स्ट टाइम दो बार कराई गई थी. स्कूल में पहले बहुविकल्पीय प्रश्न यानी एमसीक्यू पर तैयारी कराई और उसके बाद सब्जेक्टिव क्वेश्चंस पर फोकस किया. कनिष्का कहती हैं कि दुनिया तेजी से बदल रही है, इसलिए भविष्य में किसी फील्ड में करियर बनाऊंगी यह अभी निश्चित नहीं किया है. अभी विज्ञान के साथ आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया है. एलएलबी की तैयारी करनी है.

इसे भी पढ़े-कोलंबिया में पदक के लिए वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स में दौड़ेगी आगरा की बेटी

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने आईसीएसई (कक्षा-10) बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है. टॉप करने वाले सीएमएस के सभी मेधावी छात्रों की ओर से सोमवार को 'विक्ट्री मार्च' निकाला गया. यह विक्ट्री मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुंचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हुआ. यहां मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.