ETV Bharat / state

दिल्ली में India-International Trade Fair आज से, जानिए इस बार क्या होगा खास - INDIA INTERNATIONAL TRADE FAIR 2024

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया

14 नवंबर से लगेगा भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
14 नवंबर से लगेगा भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नवंबर के महीने में हर साल लगने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 इस साल प्रगति मैदान में गुरुवार यानि आज से शुरू हो गया है है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया.14 से 18 नवंबर तक पांच दिन सिर्फ व्यापारियों के लिए ये मेला खुला है. वहीं 19 नवंबर से 27 नवंबर तक जनता के लिए रहेगा ये मेला. विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में अबकी बार दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

मेले के टिकट की शुरुआतः आईटीपीओ की महाप्रबंधक (मेला) हेमा मैती ने बताया कि मेले की टिकट के लिए आईटीपीओ ने डीएमआरसी से करार किया है. इसके चलते अबकी बार 55 मेट्रो स्टेशनों पर मेले के टिकट मिलने भी शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा टिकट भारत मंडपम ऐप से भी खरीदे जा सकते हैं. फिलहाल मेले के लिए पवेलियन तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है. ऑनलाइन टिकट के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट की सीमा निर्धारित की गई है. ऑफलाइन एक व्यक्ति 10 से ज्यादा भी टिकट खरीद सकता है.

इस वर्ष मेले में ये होगा खासः पिछले वर्ष यह मेला करीब 96 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगा था. जबकि इस बार यह 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है. मेले में दर्शकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी शुरू की जा रही. मेला घूमने के लिए कोई भी गोल्फ कार्ट बुक करा सकता है. गोल्फ कार्ट का पिकअप प्वाइंट हाल नंबर 6 में होगा, जो गेट नंबर एक के नजदीक होगा. वीआईपी एंट्री भी गेट नंबर एक से होगी. गोल्फ कार्ट में एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं. चार घंटे के लिए गोल्फ कार्ट बुक कराई जा सकती है. गोल्फ कार्ट बुक कराने का समय दो स्लाट में सुबह 10 से दो बजे और शाम को तीन से सात बजे तक रहेगा. इसके लिए पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा मेला परिसर के चारों ओर रिंग रेल की तर्ज पर ई रिक्शा चलाने पर भी विचार चल रहा है. भारत मंडपम की बेसमेंट पार्किंग में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक जोन ओला उबर टैक्सी के लिए रहेगा. यहां टैक्सी पिकअप ड्राप कर सकेगी. हेमा मैती ने बताया कि मेले में 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही आठ देश भी विदेशी भागीदार के रूप में शामिल होंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान नहीं होगे.

यह है टिकट का मूल्यः बिजनेस डेज में 500 रुपये प्रतिव्यक्ति 14 से 18 नवंबर तक टिकट का मूल्य रहेगा. इसके साथ ही इन दिनों में बच्चों के टिकट का मूल्य 200 रुपये प्रति बच्चा रहेगा. सामान्य दिनों में टिकट का मूल्य प्रतिव्यक्ति 80 रुपये और बच्चे का टिकट 40 रुपये का होगा. वीकेंड और छुट्टी के दिन टिकट का मूल्य 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रहेगा. इस बार मेले के टिकटों का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है.

मेले में सुरक्षा की पूरी तैयारी, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजरः आईटीपीओ ने व्यापार मेले के 43वें संस्करण के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया है. पूरे भारत मंडपम में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व आईटीपीओ के निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए भी आईटीपीओ ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

बता दें कि आईटीपीओ की ओर से इस साल पूरे परिसर में करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जबकि आईटीपीओ व सीआईएसएफ के करीब 1100-1200 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. कई बार भीड़ के चलते बिछुडने वाले लोगों को मिलाने के लिए आईटीपीओ की ओर से दो कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं. जहां से पूरे मेले पर हर वक्त नजर रखी जाएगी और पर्यटकों की हरसंभव मदद की जाएगी. इसके अलावा तीन फायर ब्रिगेड हर समय भारत मंडपम में मौजूद रहेंगी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नवंबर के महीने में हर साल लगने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 इस साल प्रगति मैदान में गुरुवार यानि आज से शुरू हो गया है है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया.14 से 18 नवंबर तक पांच दिन सिर्फ व्यापारियों के लिए ये मेला खुला है. वहीं 19 नवंबर से 27 नवंबर तक जनता के लिए रहेगा ये मेला. विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में अबकी बार दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

मेले के टिकट की शुरुआतः आईटीपीओ की महाप्रबंधक (मेला) हेमा मैती ने बताया कि मेले की टिकट के लिए आईटीपीओ ने डीएमआरसी से करार किया है. इसके चलते अबकी बार 55 मेट्रो स्टेशनों पर मेले के टिकट मिलने भी शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा टिकट भारत मंडपम ऐप से भी खरीदे जा सकते हैं. फिलहाल मेले के लिए पवेलियन तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है. ऑनलाइन टिकट के लिए प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट की सीमा निर्धारित की गई है. ऑफलाइन एक व्यक्ति 10 से ज्यादा भी टिकट खरीद सकता है.

इस वर्ष मेले में ये होगा खासः पिछले वर्ष यह मेला करीब 96 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगा था. जबकि इस बार यह 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है. मेले में दर्शकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी शुरू की जा रही. मेला घूमने के लिए कोई भी गोल्फ कार्ट बुक करा सकता है. गोल्फ कार्ट का पिकअप प्वाइंट हाल नंबर 6 में होगा, जो गेट नंबर एक के नजदीक होगा. वीआईपी एंट्री भी गेट नंबर एक से होगी. गोल्फ कार्ट में एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं. चार घंटे के लिए गोल्फ कार्ट बुक कराई जा सकती है. गोल्फ कार्ट बुक कराने का समय दो स्लाट में सुबह 10 से दो बजे और शाम को तीन से सात बजे तक रहेगा. इसके लिए पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा मेला परिसर के चारों ओर रिंग रेल की तर्ज पर ई रिक्शा चलाने पर भी विचार चल रहा है. भारत मंडपम की बेसमेंट पार्किंग में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक जोन ओला उबर टैक्सी के लिए रहेगा. यहां टैक्सी पिकअप ड्राप कर सकेगी. हेमा मैती ने बताया कि मेले में 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही आठ देश भी विदेशी भागीदार के रूप में शामिल होंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान नहीं होगे.

यह है टिकट का मूल्यः बिजनेस डेज में 500 रुपये प्रतिव्यक्ति 14 से 18 नवंबर तक टिकट का मूल्य रहेगा. इसके साथ ही इन दिनों में बच्चों के टिकट का मूल्य 200 रुपये प्रति बच्चा रहेगा. सामान्य दिनों में टिकट का मूल्य प्रतिव्यक्ति 80 रुपये और बच्चे का टिकट 40 रुपये का होगा. वीकेंड और छुट्टी के दिन टिकट का मूल्य 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रहेगा. इस बार मेले के टिकटों का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है.

मेले में सुरक्षा की पूरी तैयारी, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजरः आईटीपीओ ने व्यापार मेले के 43वें संस्करण के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया है. पूरे भारत मंडपम में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व आईटीपीओ के निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए भी आईटीपीओ ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

बता दें कि आईटीपीओ की ओर से इस साल पूरे परिसर में करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जबकि आईटीपीओ व सीआईएसएफ के करीब 1100-1200 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे. कई बार भीड़ के चलते बिछुडने वाले लोगों को मिलाने के लिए आईटीपीओ की ओर से दो कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं. जहां से पूरे मेले पर हर वक्त नजर रखी जाएगी और पर्यटकों की हरसंभव मदद की जाएगी. इसके अलावा तीन फायर ब्रिगेड हर समय भारत मंडपम में मौजूद रहेंगी.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.