श्रीगंगानगर. हादसे के बाद एक और सड़क पर जाम लग गया वहीँ गैस रिसाव से भी अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया. गैस का रिसाव रोकने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है. मामला जिले के सूरतगढ़ का है. हनुमानगढ़ फोरलेन मार्ग पर टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया.
हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया. हादसे के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाया. एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक यह टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था और गुजरात से पंजाब के बठिंडा जा रहा था.
सूरतगढ़ के पास फोरलेन मार्ग पर सैनी गार्डन के पास टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षाकर्मियों को टैंकर के पास तैनात कर दिया है. हादसे में टैंकर चालक भी चोटिल हुआ है. हादसे के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया.
पढ़ें- Couple died in road accident: ट्रक और बाइक की टक्कर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
बठिंडा से बुलाए गए विशेषज्ञ- एलपीजी गैस के फैलने से लोग संशकित हैं. किसी अनहोनी की आंशका को देखते हुए तकनीकी विशेषज्ञों से राय मशविरा किया जा रहा है. रिसाव की खबर पता चलते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है वहीं इस रिसाव को रोकने के लिए पंजाब के बठिंडा प्लांट से तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है. तकनीकी विशेषज्ञों के आने तक टैंकर के पास सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.