कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने वाले एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या (Muslim youth beaten to death) कर दी गई. बताया जाता है कि रविवार को जब युवक का शव गांव में पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो उठे. उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. युवक की पहचान रामकोला थाने के कठघरही गांव का बाबर के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के दौरान बाबर ने भाजपा का प्रचार किया था. इसके चलते पड़ोस के पट्टीदार नाराज थे. उन्होंने कई बार बाबर को भाजपा का प्रचार करने से मना किया और न मानने पर जान से मारने की धमकी तक दी थी. इसकी शिकायत बाबर ने रामकोला थाने में की. हालांकि, दबंगों पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हो गए. 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने 'जय श्रीराम' का नारा लगाया, तो उसके पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज भड़क उठे और उन्होंने साथियों के साथ मिलकर बाबर पर हमला बोल दिया.
परिनजों ने बताया कि इसमें महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने बाबर की बेरहमी से पिटाई की. जैसे-तैसे बाबर अपनी जान बचाकर छत पर पहुंचा, लेकिन पट्टीदारों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. इससे वह घायल हो गया. आनन-फानन इलाज के लिए बाबर को रामकोला सीएचसी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें : भाजपा का आरोप गौतम गंभीर की जन रसोई बंद करने की साजिश रच रही AAP
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का पीड़ितों को आश्वासन दिया. तब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. क्षेत्रीय विधायक ने खुद मृतक बाबर के शव को कंधा दिया. कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.