जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) के आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को आठ दिसंबर तक बढ़ा दिया है. जेल प्रशासन की ओर से प्रकरण के सभी नौ आरोपियों को वीसी के जरिए पेश किया गया. इस पर कोर्ट ने सभी आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को बढ़ा दिया है.
एनआईए ने इस मामले में मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, फरहाद शेख, आसिफ, मो. मोहसिन, वसीम अली, जावेद व मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कन्हैयालाल की 28 जून को निर्ममता से हत्या की गई थी. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी का गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच एनआईए को सौंपी गई थी. इसके बाद एनआईए ने मुख्य आरोपियों से की गई पूछताछ पर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.
पढ़ें. कन्हैयालाल हत्याकांड: 150 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ NIA नहीं पेश कर सकी चार्जशीट