ETV Bharat / bharat

राहुल की सदस्यता रद्द करने पर बरसे अशोक गहलोत, पायलट ने कहा-भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 7:10 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह रवैया तानाशाही का उदाहरण हैं. इस मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सचिन पायलट ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

congress rajasthan cm ashok gehlot
बोले सीएम अशोक गहलोत तानाशाहीपूर्ण है यह निर्णय
खाचरियावास ने कहा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा से खत्म हो गई है. राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के बाद देशभर में कांग्रेस के नेताओं ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इससे देश की आवाज अब और ज्यादा मजबूत होगी. वहीं कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने भी इस निर्णय के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

  • मेरा मानना है कि राहुल जी की सदस्यता रद्द करने जैसी कार्रवाई के लिए जनता भाजपा सरकार को बख्शेगी नहीं। pic.twitter.com/hGpJCBub98

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तानाशाही का उदाहरण है यह निर्णयः सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और बड़ा और सटीक उदाहरण है. बीजेपी ये न भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को लोकसभा से रद्द कर दिया है. हालांकि राहुल गांधी के पास अब भी कोर्ट का विकल्प खुला हुआ है. उधर राहुल की सदस्यता समाप्त होने के बाद देश भर में कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Also Read: Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'

आजादी में गांधी परिवार ने भाग लियाः गहलोत ने कहा कि एहुल गांधी देशभक्त है. उनके परिवार ने आजादी की जंग में हिस्सा लिया. खुद के पास रहने को मकान नहीं हो, उस व्यक्ति के बारे में जिस तरह की बातें की गई है, ये किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. गांधी परिवार ने देश भक्ति का उदाहरण दिया है.दादी -पिता की हत्या हुई है. जिन्होंने शांति स्थापित करने का प्रयास किया. देश के टुकड़े नहीं होने दिया. उस व्यक्तित्व के धनी हैं राहुल गांधी.गहलोत ने कहा कि इसी तरह से पहले इंदिरा गांधी को भी रोक गया था. उन्हें भी लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. उसके नतीजे भुगते, आंधी चली इंदिरा गांधी की.

  • श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। श्री राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसका असर 2024 के चुनाव में दिखेगाः गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को संसद में जाने से रोका गया है, उसका असर 2024 के चुनाव में दिखेगा.इस तानाशाही सरकार को जनता माफ करने वाली नहीं है. हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं, दो चुनाव जीत लिया, लेकिन अब जनता भी इसे समझने लगी है. किसी भी कार्रवाई की एक प्रक्रिया होती है, लोअर कोर्ट है, हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है. ऐसी क्या जल्दी थी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की.

Also Read: भरतपुर में भाजपा और RSS पर जमकर बरसे गहलोत, बोले सीएम-राहुल नहीं संघ ने निभाई मीर जाफर की भूमिका

पायलट ने बताया शर्मनाक दिनः राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन बताया. पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा यह न समझे कि जनता की आवाज उठाने से उनको रोक दिया जाएगा, हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

  • भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है।@RahulGandhi जी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी।

    हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाचरियावास ने कहा अध्यक्ष कर रहे बीजेपी एजेंट के रूप में कामः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले में गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी सामने आया है. मंत्री खाचरियावास ने इस मामले में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का अधिकार नहीं था. हालांकि इस निर्णय के बाद भी राहुल गांधी के बाद उच्च अदालतों में जाने का विकल्प खुला हुआ है.

खाचरियावास ने कहा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष

जयपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है. मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा से खत्म हो गई है. राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के बाद देशभर में कांग्रेस के नेताओं ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इससे देश की आवाज अब और ज्यादा मजबूत होगी. वहीं कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने भी इस निर्णय के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

  • मेरा मानना है कि राहुल जी की सदस्यता रद्द करने जैसी कार्रवाई के लिए जनता भाजपा सरकार को बख्शेगी नहीं। pic.twitter.com/hGpJCBub98

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तानाशाही का उदाहरण है यह निर्णयः सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और बड़ा और सटीक उदाहरण है. बीजेपी ये न भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को लोकसभा से रद्द कर दिया है. हालांकि राहुल गांधी के पास अब भी कोर्ट का विकल्प खुला हुआ है. उधर राहुल की सदस्यता समाप्त होने के बाद देश भर में कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Also Read: Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'

आजादी में गांधी परिवार ने भाग लियाः गहलोत ने कहा कि एहुल गांधी देशभक्त है. उनके परिवार ने आजादी की जंग में हिस्सा लिया. खुद के पास रहने को मकान नहीं हो, उस व्यक्ति के बारे में जिस तरह की बातें की गई है, ये किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. गांधी परिवार ने देश भक्ति का उदाहरण दिया है.दादी -पिता की हत्या हुई है. जिन्होंने शांति स्थापित करने का प्रयास किया. देश के टुकड़े नहीं होने दिया. उस व्यक्तित्व के धनी हैं राहुल गांधी.गहलोत ने कहा कि इसी तरह से पहले इंदिरा गांधी को भी रोक गया था. उन्हें भी लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. उसके नतीजे भुगते, आंधी चली इंदिरा गांधी की.

  • श्री राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। श्री राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसका असर 2024 के चुनाव में दिखेगाः गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को संसद में जाने से रोका गया है, उसका असर 2024 के चुनाव में दिखेगा.इस तानाशाही सरकार को जनता माफ करने वाली नहीं है. हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं, दो चुनाव जीत लिया, लेकिन अब जनता भी इसे समझने लगी है. किसी भी कार्रवाई की एक प्रक्रिया होती है, लोअर कोर्ट है, हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है. ऐसी क्या जल्दी थी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की.

Also Read: भरतपुर में भाजपा और RSS पर जमकर बरसे गहलोत, बोले सीएम-राहुल नहीं संघ ने निभाई मीर जाफर की भूमिका

पायलट ने बताया शर्मनाक दिनः राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन बताया. पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा यह न समझे कि जनता की आवाज उठाने से उनको रोक दिया जाएगा, हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

  • भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है।@RahulGandhi जी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी।

    हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाचरियावास ने कहा अध्यक्ष कर रहे बीजेपी एजेंट के रूप में कामः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले में गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान भी सामने आया है. मंत्री खाचरियावास ने इस मामले में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का अधिकार नहीं था. हालांकि इस निर्णय के बाद भी राहुल गांधी के बाद उच्च अदालतों में जाने का विकल्प खुला हुआ है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 7:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.