जयपुर. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने पलटवार किया है. सोमवार को जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इमरजेंसी से लेकर आज तक प्रजा प्रभुत्व के लिए राक्षस कौन है, यह जनता देख रही है. इस बयान से कांग्रेस के अहंकार की मानसिकता दिख रही है. कांग्रेस को इस बयान पर अनकंडीशनल माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस में अहंकार की मानसिकता : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस जनता ने उन्हें इतने सालों तक वोट दिया, उसे अब राक्षस बता रहे हैं. अगर इनको वोट नहीं दें तो ये लोगों को राक्षस बना देते हैं. जनता ने यूपी के कालखंड में 10 साल में इनके कारनामें को देखकर ही पीएम मोदी को वोट दिया. सुरजेवाला का बयान भारत के आम नागरिक और जनता प्रभुत्व का अपमान है. जिस आम जनता को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए उसे राक्षस बोल रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. जोशी ने कहा कि सुरजेवाला के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी को जनता से अधिकृत रूप से अनकंडीशनल माफी मांगनी चाहिए.
गहलोत सरकार का मिसमैनेजमेंट : राजस्थान में बिजली कटौती और कोयले की कमी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ में कोयले की खान आवंटित की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों को ही सब कुछ उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन दोनों जगह कांग्रेस सरकार में आंतरिक लड़ाई है. इसके कारण राजस्थान की कोयले की खान को बंद कर दिया गया. इसके बावजूद केंद्र सरकार राजस्थान को कोयला सप्लाई कर रही है. हालात ये हैं कि केंद्र के कोयला सप्लाई का पैसा भी राजस्थान सरकार नहीं दे रही है.
आने वाले सालों में भी नहीं होगी कोयले की कमी : उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली फ्री की घोषणा कर दी, लेकिन वित्त प्रबंधन ठप है. इसके चलते आम जनता को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान सरकार का वित्तीय अनुशासन ठीक नहीं होने की वजह से पावर जनरेट नहीं कर पा रही है. आज केंद्र सरकार के पास कोयले की कमी नहीं है, 100 मिलियन कोयले का स्टॉक है. मोदी सरकार आने के बाद कोयला के क्षेत्र में बदलाव आया है. देश में आज ही नहीं आगे भी कोयले की कभी कमी नहीं आएगी.
अपराधियों को तुष्टिकरण के कारण संरक्षण : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर हमला बोला. जोशी ने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है. प्रदेश में अपराधियों को तुष्टिकरण के कारण संरक्षण मिलता है. राजस्थान में रोज रेप और हत्याएं हो रही हैं. कल डीडवाना में संत की भी हत्या हुई है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि अब समय आ गया है इनको सबक सिखाने का. राजस्थान आए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं की बैठक भी ली. इस दौरान जोशी ने कहा कि पैनलिस्ट और प्रवक्ता आंकड़ों के साथ मजबूत होकर इस सरकार की नाकामियों को डिबेट के जरिए जनता तक पहुंचाएं.
ये था सुरजेवाला का बयान : हरियाणा में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है. मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं.
हवा में मत रहिए, बूथ पर काम करिए : आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने को लेकर बीजेपी बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता बूथ स्तर की बैठकों में कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की बूथ विजय संकल्प बैठक ली. जोशी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की हवा में मत रहिए बूथ पर काम करिए, बूथ जीता तो चुनाव जीता. ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने का संकल्प लें और मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने की चल रही प्रक्रिया में नए वोटर और नए शिफ्ट हुए लोगों के मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाएं.
छात्र संघ चुनाव पर रोक अच्छा संकेत : इस दौरान जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाकर अच्छा संकेत दिया है. छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाना हमारे लिए अच्छा संकेत है. युवा कांग्रेस सरकार के खिलाफ है यह स्पष्ट संकेत उन्होंने दिया है. सरकार ने छात्र संघ चुनाव को रोक लगाकर छात्र-छात्राओं का हक हनन किया है. वहीं, इस दौरान जोशी ने कहा कि 14 अगस्त के दिन को हम भूल नहीं सकते इस दिन देश का विभाजन हुआ. पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में लाशें आती थीं, महिलाओं के साथ बलात्कार हुए अत्याचार हुआ. ऐसे ही आज राजस्थान के हालात हो गए.