ETV Bharat / bharat

हाईब्रिड मोड में इस बार का JLF, आयोजक बोले- बिना सेंसरशिप हर मुद्दे पर होगी बात - Rajasthan Hindi News

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 15वां संस्करण (Jaipur Literature Festival) आज 5 मार्च से 14 मार्च 2022 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. फेस्टिवल में इस साल 15 भारतीय भाषाएं शामिल की जा रही है. इस बार 500 से अधिक स्पीकर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन में भाग लेंगे.

JLF
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:11 PM IST

जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 15वां संस्करण (Jaipur Literature Festival) आज 5 मार्च से 14 मार्च 2022 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. फेस्टिवल में इस साल 15 भारतीय भाषाएं शामिल की जा रही है. राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे. फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि कुछ सत्रों में राजस्थान और गुलाबी नगरी की महत्ता पर चर्चा की जाएगी. खास बात यह है कि कोविड के बाद फिर से ऑफलाइन सेशन आयोजित किए जा रहे हैं.

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के रॉय ने कहा, 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर से ऑन ग्राउंड रूप से जादू चलाने को तैयार है. इस साल के प्रोग्राम में साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ ही, यूक्रेन रूस विवाद, जलवायु परिवर्तन, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, फिक्शन की कला, काव्य, यात्रा, विज्ञान, इतिहास आदि पर भी फोकस रहेगा.' जाहिर है कि फेस्टिवल प्रदेश का सबसे बड़ा इवेंट होने के साथ ही पर्यटन का भी सबसे बड़ा इवेंट बन गया है. भारत भर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रोता इस आइकोनिक फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए आते हैं.

हाईब्रिड मोड में इस बार का JLF

पढ़ें- MP में हिंदी में MBBS की पढ़ाई, जानिए कहां से होगी शुरुआत

राजस्थान और राजस्थानी पर फोकस
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2022) में ऐसे कई सत्र होंगे, जहां राजस्थान की अनेकों भाषाओं और बोलियों पर चर्चा होगी. एक सत्र में कवि और महान साहित्यकार, चन्द्र प्रकाश देवल राजस्थान की भाषाओं, साहित्य, कविता और संगीत पर अपने विचार रखेंगे. उनका साथ देंगी लेखिका और कवयित्री अनुकृति उपाध्याय. राजस्थान की समृद्ध भाषा, वाचिक और साहित्य परम्परा अनेकों बोलियों की ओर से व्यक्त होती रही है. हालांकि, फिर भी राजस्थानी भारतीय भाषाओं में अपना स्थान दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रही है. राजस्थान कला और संस्कृति का विशाल केंद्र रहा है. एक सत्र ट्रेजर एट द जयपुर कोर्ट में लेखिका वंदना भंडारी और इतिहासकार गिल्स तिलोत्सों के साथ संबाद में इतिहासकार रीमा हुजा जयपुर दरबारों की सदियों से संगृहीत विरासत पर प्रकाश डालेंगी. इस किताब में देश और दुनिया के 40 से अधिक विद्वानों ने इन एंटीक्स पर लेख लिखे हैं.

महाराणा प्रताप पर भी सेशन
हाल के दौर में अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुए हल्दीघाटी युद्ध के परिणाम को लेकर शिक्षा जगत में उठे विवाद और सियासी बयानबाजी के बीच जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में महाराणा प्रताप और इतिहास में उनके योगदान को भी याद किया जाएगा. मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक का योगदान रणभूमि में किसी वीर योद्धा से कम नहीं रहा. एक सत्र में इतिहासकार यशस्वी चंद्रा और रीमा हूजा महान योद्धा महाराणा प्रताप और उनके प्यारे घोड़े चेतक के बारे में कुछ और अनसुनी कहानियां सुनाएंगी.

पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस : जानिए इसके उद्देश्य और महत्व के बारे में

रूस और यूक्रेन की लड़ाई की छाया रहेगी हावी: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों से जब ईटीवी भारत में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बार 500 से अधिक स्पीकर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन में भाग लेने वाले हैं. ऐसे में एक बड़ी संख्या यूरोप से आने वाले स्पीकर्स की भी होगी पर अभी यह आशंका है कि नो फ्लाई जोन और फ्लाइट के डायवर्जन और कैंसिल होने के शेड्यूल के कारण क्या कोई लेखक अपनी उपस्थिति जयपुर में दर्ज करवा सकेंगे या फिर उन्हें ऑनलाइन से जनरल शिफ्ट किया जाएगा. आयोजकों ने यह बताया कि इस बार की लिस्ट में यूक्रेन का कोई भी स्पीकर शामिल नहीं है.

विवाद नहीं, सेंसरशिप नहीं, खुलकर होगी बात: संजोय के. रॉय से जब ईटीवी भारत ने यह पूछा कि क्या बीते कुछ सत्रों में हुए विवादों को देखते हुए वह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के इस नए अवतार में कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर अगर लेखक अपने विचार रखेंगे. लिटरेचर फेस्टिवल का यह मंच उन्हें किसी भी तरह की सेंसरशिप से दूर रखेगा. यह मंच कला और साहित्य की पहचान है. लिहाजा यहां पर हर बात तर्क के साथ रखी जाएगी.

जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 15वां संस्करण (Jaipur Literature Festival) आज 5 मार्च से 14 मार्च 2022 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. फेस्टिवल में इस साल 15 भारतीय भाषाएं शामिल की जा रही है. राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे. फेस्टिवल के आयोजकों ने बताया कि कुछ सत्रों में राजस्थान और गुलाबी नगरी की महत्ता पर चर्चा की जाएगी. खास बात यह है कि कोविड के बाद फिर से ऑफलाइन सेशन आयोजित किए जा रहे हैं.

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, संजॉय के रॉय ने कहा, 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर से ऑन ग्राउंड रूप से जादू चलाने को तैयार है. इस साल के प्रोग्राम में साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ ही, यूक्रेन रूस विवाद, जलवायु परिवर्तन, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, फिक्शन की कला, काव्य, यात्रा, विज्ञान, इतिहास आदि पर भी फोकस रहेगा.' जाहिर है कि फेस्टिवल प्रदेश का सबसे बड़ा इवेंट होने के साथ ही पर्यटन का भी सबसे बड़ा इवेंट बन गया है. भारत भर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रोता इस आइकोनिक फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए आते हैं.

हाईब्रिड मोड में इस बार का JLF

पढ़ें- MP में हिंदी में MBBS की पढ़ाई, जानिए कहां से होगी शुरुआत

राजस्थान और राजस्थानी पर फोकस
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival 2022) में ऐसे कई सत्र होंगे, जहां राजस्थान की अनेकों भाषाओं और बोलियों पर चर्चा होगी. एक सत्र में कवि और महान साहित्यकार, चन्द्र प्रकाश देवल राजस्थान की भाषाओं, साहित्य, कविता और संगीत पर अपने विचार रखेंगे. उनका साथ देंगी लेखिका और कवयित्री अनुकृति उपाध्याय. राजस्थान की समृद्ध भाषा, वाचिक और साहित्य परम्परा अनेकों बोलियों की ओर से व्यक्त होती रही है. हालांकि, फिर भी राजस्थानी भारतीय भाषाओं में अपना स्थान दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रही है. राजस्थान कला और संस्कृति का विशाल केंद्र रहा है. एक सत्र ट्रेजर एट द जयपुर कोर्ट में लेखिका वंदना भंडारी और इतिहासकार गिल्स तिलोत्सों के साथ संबाद में इतिहासकार रीमा हुजा जयपुर दरबारों की सदियों से संगृहीत विरासत पर प्रकाश डालेंगी. इस किताब में देश और दुनिया के 40 से अधिक विद्वानों ने इन एंटीक्स पर लेख लिखे हैं.

महाराणा प्रताप पर भी सेशन
हाल के दौर में अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुए हल्दीघाटी युद्ध के परिणाम को लेकर शिक्षा जगत में उठे विवाद और सियासी बयानबाजी के बीच जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में महाराणा प्रताप और इतिहास में उनके योगदान को भी याद किया जाएगा. मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक का योगदान रणभूमि में किसी वीर योद्धा से कम नहीं रहा. एक सत्र में इतिहासकार यशस्वी चंद्रा और रीमा हूजा महान योद्धा महाराणा प्रताप और उनके प्यारे घोड़े चेतक के बारे में कुछ और अनसुनी कहानियां सुनाएंगी.

पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस : जानिए इसके उद्देश्य और महत्व के बारे में

रूस और यूक्रेन की लड़ाई की छाया रहेगी हावी: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों से जब ईटीवी भारत में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बार 500 से अधिक स्पीकर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन में भाग लेने वाले हैं. ऐसे में एक बड़ी संख्या यूरोप से आने वाले स्पीकर्स की भी होगी पर अभी यह आशंका है कि नो फ्लाई जोन और फ्लाइट के डायवर्जन और कैंसिल होने के शेड्यूल के कारण क्या कोई लेखक अपनी उपस्थिति जयपुर में दर्ज करवा सकेंगे या फिर उन्हें ऑनलाइन से जनरल शिफ्ट किया जाएगा. आयोजकों ने यह बताया कि इस बार की लिस्ट में यूक्रेन का कोई भी स्पीकर शामिल नहीं है.

विवाद नहीं, सेंसरशिप नहीं, खुलकर होगी बात: संजोय के. रॉय से जब ईटीवी भारत ने यह पूछा कि क्या बीते कुछ सत्रों में हुए विवादों को देखते हुए वह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के इस नए अवतार में कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर अगर लेखक अपने विचार रखेंगे. लिटरेचर फेस्टिवल का यह मंच उन्हें किसी भी तरह की सेंसरशिप से दूर रखेगा. यह मंच कला और साहित्य की पहचान है. लिहाजा यहां पर हर बात तर्क के साथ रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.