नई दिल्ली : UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. वे मूलत: उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. श्रुति ने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की है. ग्रेजुएशन श्रुति शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से किया है. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा अपने संघर्षों की कहानी और सफलता की वजह ईटीवी भारत से साझा की. उन्होंने कहा कि वह परीक्षा परिणाम देखकर काफी खुशी हैं, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि पहला रैंक हासिल होगा. रिजल्ट की PDF आई तो वे उसे बार-बार देखकर कन्फर्म कर रही थीं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. उन्होंने कहा कि निरंतरता से ही सफलता हासिल हुई है.
![जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर और रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन जाफरी भी श्रुति को बधाई देने उनके घर पहुंचे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-shruti-vis-7201753_30052022161958_3005f_1653907798_2.jpg)
![UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-shruti-vis-7201753_30052022161356_3005f_1653907436_857.jpg)