अनूपगढ़/मोगा. पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इस भयानक सड़क हादसे में दो भाइयो और उनकी पत्नियों की मौत गई, जबकि पांच साल की बच्ची गंभीर घायल है. मृतकों में एक एनआरआई हैं, जिनकी शादी एक महीने पहले ही हुई थी. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे सभी : जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ जिले की रामसिंहपुर मंडी के एक ही परिवार के ये लोग पंजाब के जालंधर में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान मोगा जिले के बधनी कलां पुलिस थाने के गांव बुट्टर कलां के पास एक पत्थरों से भरा हुआ ट्रक उनकी कार पर पलट गया. ट्रक पलट जाने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें : झालावड़ में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत
इस दौरान सड़क से गुजर रहे डीएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने थाना प्रमुख और अन्य को सूचित किया और खुद राहत कार्य शुरू किया. डीएसपी और पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सड़क हादसे में रामसिंहपुर के एनआरआई सोहावत सिंह, उनकी पत्नी लवप्रीत कौर, सोहावत सिंह का भाई करमवीर सिंह, कर्मवीर की पत्नी मनप्रीत कौर की मौत हो गई. हादसे में कर्मवीर सिंह की 5 साल की बेटी कार से उछल कर बाहर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई.
सोहावत सिंह की एक महीने पहले हुई थी शादी : मृतकों के शवों का शनिवार को मोगा के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक सोहावत सिंह पिछले 5 सालों से कनाडा में रह रहे थे और शादी करवाने के लिए इंडिया आए थे. एक महीने पहले ही 19 नवंबर 2023 को सोहावत सिंह की शादी हुई थी. हादसे के दौरान सभी मृतक सोहावत सिंह की साली की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब जा रहे थे.
शोक में रामसिंहपूर मंडी बंद : एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद रामसिंहपुर मंडी सहित अन्य मंडियों में शोक की लहर है. रामसिंहपुर मंडी में मातम छाया हुआ है. इस घटना की जानकारी राजस्थान में शनिवार को ही लोगों मिली. रामसिंहपुर मंडी के लोगों ने शोक स्वरूप अंतिम संस्कार तक मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है.