ETV Bharat / bharat

Rajasthan : दौसा में पुलिया से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 की मौत, 28 जख्मी - ETV Bharat Rajasthan News

Horrific Road Accident in Dausa, राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा हुआ है. हरिद्वार से उदयपुर जा रही बस दौसा में पुलिया से रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए.

Horrific Road Accident in Dausa
Horrific Road Accident in Dausa
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 9:24 AM IST

राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा

दौसा. राजस्थान के दौसा में रविवार देर रात जयपुर दौसा नेशनल हाईवे नंबर 21 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि बस पुलिया से रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इसके बाद बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे का कारण बस चालक की ओर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. यह हादसा दौसा कलेक्ट्रेट के नजदीक सर्किल पर हुआ है.

हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी बस : पुलिस उपाधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे का शिकार बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी. इस दौरान रात करीब 2:15 बजे यह दुर्घटना हो गई. बस कलेक्ट्रेट सर्किल पर पुलिया पर अपना नियंत्रण खोकर ROB की दीवार तोड़कर रेलवे ट्रैक के ऊपर गिर गई. बस करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी थी. पुलिस और बचाव दल की मदद से बस सवार लोगों को बाहर निकला गया. वहीं, एतिहातन दोनों ओर से रेलवे यातायात को भी रोक दिया गया. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की बाद में मौत हो गई.

  • दौसा में बस के पुलिया से नीचे गिरने से हुए हादसे में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

    — C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Road Accident In Rajasthan : डूंगरपुर में NH-48 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

दौसा हादसे में हताहत करीब एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य को जयपुर रेफर किया गया है. दौसा एसडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि हादसे के बाद उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजा गया और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया गया. वहीं, चिकित्सकों को घायलों के उपचार के निर्देश दिए गए. हादसे के बाद कलेक्टर कमर उल जमान ने भी राहत कार्यों का जायजा लिया.

मृतकों की हुई पहचान : दौसा हादसे में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में चन्द्रशेखर पुत्र मिश्रीलाल व पत्नी रश्मि निवासी नसीराबाद, नन्दराम पुत्र तिकुड़ा महावर, शक्ति कॉलोनी, गंगापोल, जयपुर व एक मृतक चांदना प्रमाणिक नादिया, पं. बंगाल हैं.

राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा

दौसा. राजस्थान के दौसा में रविवार देर रात जयपुर दौसा नेशनल हाईवे नंबर 21 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि बस पुलिया से रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इसके बाद बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे का कारण बस चालक की ओर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. यह हादसा दौसा कलेक्ट्रेट के नजदीक सर्किल पर हुआ है.

हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी बस : पुलिस उपाधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे का शिकार बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी. इस दौरान रात करीब 2:15 बजे यह दुर्घटना हो गई. बस कलेक्ट्रेट सर्किल पर पुलिया पर अपना नियंत्रण खोकर ROB की दीवार तोड़कर रेलवे ट्रैक के ऊपर गिर गई. बस करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी थी. पुलिस और बचाव दल की मदद से बस सवार लोगों को बाहर निकला गया. वहीं, एतिहातन दोनों ओर से रेलवे यातायात को भी रोक दिया गया. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की बाद में मौत हो गई.

  • दौसा में बस के पुलिया से नीचे गिरने से हुए हादसे में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

    — C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Road Accident In Rajasthan : डूंगरपुर में NH-48 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

दौसा हादसे में हताहत करीब एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य को जयपुर रेफर किया गया है. दौसा एसडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि हादसे के बाद उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजा गया और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया गया. वहीं, चिकित्सकों को घायलों के उपचार के निर्देश दिए गए. हादसे के बाद कलेक्टर कमर उल जमान ने भी राहत कार्यों का जायजा लिया.

मृतकों की हुई पहचान : दौसा हादसे में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में चन्द्रशेखर पुत्र मिश्रीलाल व पत्नी रश्मि निवासी नसीराबाद, नन्दराम पुत्र तिकुड़ा महावर, शक्ति कॉलोनी, गंगापोल, जयपुर व एक मृतक चांदना प्रमाणिक नादिया, पं. बंगाल हैं.

Last Updated : Nov 6, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.