शाहजहांपुर: लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कछियानी खेड़ा का हनुमान मंदिर को स्थानांतरित करने का काम शुरू हो गया है. नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के चलते हाईवे से मंदिर को पीछे हटाया जा रहा है. अब तक जैक की मदद से मंदिर को 8 फीट पीछे खिसका दिया गया है. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
दरअसल, नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के चलते क्षेत्र के कच्छियानी खेड़ा के हनुमान मंदिर को हाईवे से पीछे हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को हनुमान मंदिर को पीछे खिसकाया गया. इस काम में तेजी लाते हुए लगभग 8 फीट हनुमान मंदिर को उसके मूल स्थान से पीछे हटा दिया गया है. मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा की जय दुर्गे लिस्टिंग एंड शिफ्टिंग कंपनी के द्वारा मंदिर के नीचे चैनल का जाल बिछाकर अब उसे जैक लगाकर धीरे-धीरे पीछे खिसकाने का काम शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि लगभग 15 वर्ग मीटर में यह हनुमान मंदिर स्थित है. 64 फीट लंबे और 36 फीट चौड़े रिश्ते को पीछे हटाया जा रहा है. जिसमें हनुमान जी की विशाल मूर्ति को भी पीछ शिफ्ट किया जाएगा. इस काम में लगभग 1 महीने का भी और समय लगेगा. इस मंदिर को शिफ्ट करने की रूपरेखा कई महीनों से चल रही थी. लेकिन अब मंदिर धीरे-धीरे पीछे खिसक रहा है. जल्द ही पूरा मंदिर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएगा.
एसडीएम तिलहर राशि कृष्णा का कहना है कि हनुमान मंदिर के शिफ्टिंग का काम अक्टूबर माह में शुरू हो गया था. हरियाणा की जय दुर्गे लिस्टिंग एंड शिफ्टिंग कंपनी के द्वारा मंदिर के नीचे चैनल का जाल बिछाकर अब उसे जैक लगाकर धीरे-धीरे पीछे खिसकाने का काम लगातार चल रहा है. अब तक मंदिर लगभग 8 फीट पीछे खिसक चुका है. मंदिर को पूरे शिफ्ट होने में लगभग 1 महीने का समय और लगेगा.
ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर के जश्न को लेकर आगरा, बनारस समेत कई शहरों में कड़ी चौकसी, हुड़ंदगी जाएंगे जेल