उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें गुजराती पर्यटकों की एक गाड़ी अचानक नाले में गिर गई. दरअसल उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 पर बांरा के समीप रविवार का गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. जिससे कार और उसमें सवार पांच युवक डूब गए. ग्रामीणों और युवाओं ने बड़ी मशक्कत से पांचों को पानी में डूबी कार से बाहर निकाला.
पुलिस के अनुसार उदयपुर से अहमदाबाद जा रही तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे 48 पर बारा के समीप भागलाघाट आडे पुल के समीप करीब 40 फुट गहरे बरसाती नाले में गिर गई. जिससे कार में सवार पांच युवक कार सहित गहरे पानी में डूब गए. कार को पानी में गिरते देख आस-पास के ग्रामीण और युवा घटना स्थल की ओर दौड़े और पानी में कूद कर पांचों युवकों को बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहूंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल पहूंचाया जहां उपचार जारी है.
पढ़ें Didwana Road Accident : एक साथ उठे 7 जनाजे, किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हर किसी की आंख हुई नम
काल के ग्रास होने से ग्रामीणों ने बचाया: हाईवे से नाले में गिरी कार करीब छह से सात फुट गहरे पानी में डूब गई. हादसे के बाद डूबती कार को जिस किसी ने भी देखा वह घटना स्थल की भागकर बचाने के लिए पहुंचा. कार आगे की ओर से गहराई में थी. वहीं पिछला हिस्सा उपर की ओर होने से राहगीरों, जावर माईन्स खदान से मजदूरी कर लौट रहे लोगों व आसपास के युवाओं ने बिना पल गवाएं कार के पिछले हिस्से का शीशा तोडकर अंदर फंसे पांचों युवकों का बाहर निकाला.
पढ़ें Rajasthan : डीडवाना में बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत
हादसे का बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई. मौके पर परसाद थाना से हेड कांस्टेबल नारायण लाल, बंशीलाल, गोविन्द राम, कॉस्टेबल राहुल कुमार की टीम ने तत्काल कार्रवाई करके हुए घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार अभी फिलहाल सभी स्वस्थ है. इसी बीच पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला लिया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर कार नाला में गिरा कैसे. कौन सी ऐसी वजह थी जिससे कार ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया.