ETV Bharat / bharat

मोरबी पुल हादसा: पुल रखरखाव व संचालन करने वाली एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज, 9 गिरफ्तार - मोरबी पुल हादसा

गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में रविवार को हुए पुल हादसे में पुलिस ने रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और इसके साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मोरबी पुल हादसा
मोरबी पुल हादसा
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 10:55 PM IST

मोरबी (गुजरात): पुलिस ने गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) शहर में केबल पुल के रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके बाद अब पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. मच्छु नदी पर केबल पुल रविवार को टूट (Morbi bridge collapse case) गया था. इस हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हो गई.

गिरफ्तार किए गए लोगों में ओरेवा ग्रुप के मेनेजर दिनेश दवे और दीपक पारेख शामिल हैं. इनके अलावा टिकट काउंटर क्लर्क मनसुख टोपिया और मादेव सोलंकी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ ही सुरक्षा गार्ड अल्पेश गोहिल, प्रकाश परमार, दिलीप गोहिल, मुकेश चौहान और देवांग परमार की गिरफ्तारी हुई है.

इस मामले में राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक कुमार यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों और संरचनात्मक इंजीनियर की मदद लेगी. यादव ने कहा कि 'हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि तकनीकी और संरचनात्मक संबंधी खामियां इस त्रादसी के लिए जिम्मेदार हैं.'

मोरबी पुल हादसे में 9 लोग गिरफ्तार

यादव ने आगे कहा कि 'इनमें प्रमाणन (की कमी) के साथ-साथ रखरखाव संबंधी कमियां भी शामिल हैं. इन नौ लोगों में से दो लोग मैनेजर हैं, जबकि दो पुल पर टिकट बुकिंग क्लर्क हैं. हम गहन जांच करेंगे और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. अन्य पांच आरोपियों में ओरेवा समूह द्वारा काम पर रखे गए दो मरम्मत ठेकेदार और पुल पर सुरक्षाकर्मियों के रूप में काम करने वाले तीन लोग शामिल हैं.'

मोरबी नगर पालिका (Morbi Municipality) के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि शहर में घड़ियां और ई-बाइक निर्माता ओरेवा ग्रुप को पुल के नवीनीकरण और संचालन का ठेका दिया गया था. मोरबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल त्रिपाठी ने कहा कि रविवार रात प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि पुल हादसे के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है न ही किसी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल पुल के गिरने से कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई. मोरबी बी-डिवीजन पुलिस थाने में रविवार रात दर्ज की गई प्राथमिकी में, पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में 'केबल पुल के रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों' को मुख्य आरोपी के रूप में दिखाया है.

इन कंपनियों के नाम पुलिस की जांच के दौरान सामने आए थे. भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बी-डिवीजन के पुलिस निरीक्षक प्रकाश देकीवाडिया द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुल लगभग आठ महीने से उपयोग में नहीं था, क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने इसके रखरखाव के लिए एक निजी एजेंसी को काम सौंपा था.

प्राथमिकी में कहा गया कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद एजेंसी ने 26 अक्टूबर को पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया. यह पुल रविवार को शाम करीब साढ़े छह बजे ढह गया, जिससे नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई. प्राथमिकी के अनुसार यह घटना एजेंसी के लोगों के संवेदनहीन रवैये के कारण हुई. इसमें कहा गया है कि संबंधित व्यक्तियों या एजेंसियों ने पुल के रखरखाव की गुणवत्ता के साथ-साथ मरम्मत कार्य पर भी ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse : जान गंवाने वालों में ऐसा भी परिवार, जिनके पांच बच्चों की हुई मौत

प्राथमिकी में कहा गया है कि एजेंसी ने यह जानते हुए भी कि पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया कि मरम्मत और प्रबंधन में उसके संवेदनहीन रुख के कारण लोगों की जान जा सकती है. एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि 'हमने प्राथमिकी दर्ज की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. हम ओरेवा कंपनी के कर्मचारियों से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं जो कल पुल पर ड्यूटी पर थे.'

(पीटीआई-भाषा)

मोरबी (गुजरात): पुलिस ने गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) शहर में केबल पुल के रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, जिसके बाद अब पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. मच्छु नदी पर केबल पुल रविवार को टूट (Morbi bridge collapse case) गया था. इस हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हो गई.

गिरफ्तार किए गए लोगों में ओरेवा ग्रुप के मेनेजर दिनेश दवे और दीपक पारेख शामिल हैं. इनके अलावा टिकट काउंटर क्लर्क मनसुख टोपिया और मादेव सोलंकी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ ही सुरक्षा गार्ड अल्पेश गोहिल, प्रकाश परमार, दिलीप गोहिल, मुकेश चौहान और देवांग परमार की गिरफ्तारी हुई है.

इस मामले में राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक कुमार यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों और संरचनात्मक इंजीनियर की मदद लेगी. यादव ने कहा कि 'हमारी शुरुआती जांच में पता चला है कि तकनीकी और संरचनात्मक संबंधी खामियां इस त्रादसी के लिए जिम्मेदार हैं.'

मोरबी पुल हादसे में 9 लोग गिरफ्तार

यादव ने आगे कहा कि 'इनमें प्रमाणन (की कमी) के साथ-साथ रखरखाव संबंधी कमियां भी शामिल हैं. इन नौ लोगों में से दो लोग मैनेजर हैं, जबकि दो पुल पर टिकट बुकिंग क्लर्क हैं. हम गहन जांच करेंगे और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. अन्य पांच आरोपियों में ओरेवा समूह द्वारा काम पर रखे गए दो मरम्मत ठेकेदार और पुल पर सुरक्षाकर्मियों के रूप में काम करने वाले तीन लोग शामिल हैं.'

मोरबी नगर पालिका (Morbi Municipality) के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि शहर में घड़ियां और ई-बाइक निर्माता ओरेवा ग्रुप को पुल के नवीनीकरण और संचालन का ठेका दिया गया था. मोरबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल त्रिपाठी ने कहा कि रविवार रात प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि पुल हादसे के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है न ही किसी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल पुल के गिरने से कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई. मोरबी बी-डिवीजन पुलिस थाने में रविवार रात दर्ज की गई प्राथमिकी में, पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में 'केबल पुल के रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों' को मुख्य आरोपी के रूप में दिखाया है.

इन कंपनियों के नाम पुलिस की जांच के दौरान सामने आए थे. भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बी-डिवीजन के पुलिस निरीक्षक प्रकाश देकीवाडिया द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुल लगभग आठ महीने से उपयोग में नहीं था, क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने इसके रखरखाव के लिए एक निजी एजेंसी को काम सौंपा था.

प्राथमिकी में कहा गया कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद एजेंसी ने 26 अक्टूबर को पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया. यह पुल रविवार को शाम करीब साढ़े छह बजे ढह गया, जिससे नदी में गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई. प्राथमिकी के अनुसार यह घटना एजेंसी के लोगों के संवेदनहीन रवैये के कारण हुई. इसमें कहा गया है कि संबंधित व्यक्तियों या एजेंसियों ने पुल के रखरखाव की गुणवत्ता के साथ-साथ मरम्मत कार्य पर भी ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse : जान गंवाने वालों में ऐसा भी परिवार, जिनके पांच बच्चों की हुई मौत

प्राथमिकी में कहा गया है कि एजेंसी ने यह जानते हुए भी कि पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया कि मरम्मत और प्रबंधन में उसके संवेदनहीन रुख के कारण लोगों की जान जा सकती है. एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि 'हमने प्राथमिकी दर्ज की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. हम ओरेवा कंपनी के कर्मचारियों से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं जो कल पुल पर ड्यूटी पर थे.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 31, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.