भरतपुर. डीग जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में मध्यरात्रि को भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कंटेनर और ट्रैक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. पीछे से स्कूटी सवार तीन लोग भी कंटेनर की चपेट में आ गए. दुर्घटना में स्कूटी सवार पति, पत्नी और साली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल ट्रैक्टर चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उसके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि सोमवार मध्यरात्रि को गांव झेझपुरी और जाजमका के बीच एक कंटेनर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. कंटेनर कैथवाड़ा की तरफ से और ट्रैक्टर पसोपा की तरफ से आ रहा था. दुर्घटना में कंटेनर चालक के पैर दब गए और कंटेनर अनियंत्रित हो गया. इसी दौरान तीन स्कूटी सवार भी कंटेनर की चपेट में आ गए. दुर्घटना में स्कूटी सवार पति-पत्नी और साली की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में झेझपुरी निवासी ट्रैक्टर चालक अनीश मेव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि स्कूटी सवार हरियाणा के नूंह जिले के सलंबा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. फिलहाल चारों शवों को सीकरी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. अब परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. घायल कंटेनर चालक का भी अस्पताल में अभी उपचार चल रहा है.
पढ़ें राणासर में हाईवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, कुचलकर मारे जाने की आशंका