मनमाड (नासिक): मनमाड के चार दोस्त एक कार्यक्रम से घर लौट रहे रहे थे, उसी समय उनकी कार पेड़ से टकरा गई जिससे भयानक हादसा हो गया. चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना पुणे-इंदौर हाईवे पर मनमाड के पास अनकवाडे शिवारा में हुई.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना : कब्जा हटाने गए अधिकारी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश
पांचों दोस्त कार्यक्रम के लिए येओला गए थे. वापस जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पांचों में से तौफीक शेख, दिनेश भालेराव, प्रवीण सकात और गोकुल हिरे की मौके पर ही मौत हो गई. अजय वानखेड़े गंभीर रूप से घायल है और उन्हें मनमाड उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.