जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के पादरली गांव के एक खेत में सोमवार की शाम को तकनीकी खराबी के कारण सेना के हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा. जानकारी के अनुसार जोधपुर से सेना का एक हेलीकॉप्टर आबूरोड के लिए जा रहा था. शाम करीब साढ़े 4 बजे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे आपातकाल के रूप में जालोर जिले के पादरली गांव के कुइयासिंह पुत्र केसरसिंह राजपूत के खेत में लैंडिंग करवानी पड़ी.
किसान ने बताया कि उसने खेत में गेहूं की बुवाई की हुई है. शाम को अचानक हेलीकॉप्टर को नीचे आते देखकर चौक गए, लेकिन पायलट से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से उतार दिया. इसमें पायलट समेत तीन लोग शामिल थे. लैंडिंग के बाद पायलट ने सेना के तकनीकी अधिकारियों को सूचित किया. वहीं, खेत में उतरे हेलीकॉप्टर को देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई.
पढ़ें. IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा
मंगलवार को ठीक होने के बाद भरेगा उड़ान : सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आहोर के एक गांव में आपात स्थिति में उतारे गए सेना के हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए जोधपुर से दूसरी टीम आएगी. तकनीकी खराबी ठीक करने के बाद वापस हेलीकॉप्टर मंगलवार को उड़ान भरेगा.
डेढ़ साल पहले भी उतरा था हेलीकॉप्टर : जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरनाऊ गांव की सरहद में तकरीबन डेढ़ साल पहले सेना का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उतारा गया था. उस समय भारी भीड़ एकत्रित हुई थी. तब भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी थी.