ETV Bharat / state

दिल्ली में 92 कार्टन अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - LIQUOR RECOVERED FROM DELHI

दिल्ली में शराब के खिलाफ अभियान, खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई, दो कारों व 92 पेटी शराब समेत तीन आरोपी गिरफ्तार.

दो कारों व 92 पेटी शराब समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
दो कारों व 92 पेटी शराब समेत तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिला की AATS टीम ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 92 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें 4200 क्वार्टर देसी शराब और 192 क्वार्टर इंग्लिश शराब (जो केवल हरियाणा में बेची जाती है) शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस ने दो कारों, एक मारुति रिट्ज और एक हुंडई सैंट्रो, को भी जब्त किया, जिनका उपयोग अवैध शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: यह कार्रवाई 28 नवम्बर, 2024 को एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. सूचना के अनुसार, दो कारों में अवैध शराब की तस्करी दिल्ली कैंट क्षेत्र से की जा रही थी. AATS टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंग रोड पर धौला कुआं से बारार स्क्वायर के पास दोनों कारों को रोका और तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली.

स्रोतों और तस्करी नेटवर्क की पहचान: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोनू उर्फ हकला और राहुल उर्फ तूटा हरियाणा के विभिन्न शराब ठेकों से शराब लाकर दिल्ली में आपूर्ति करते थे, जबकि अंकित उन्हें इस काम में मदद करता था. इन आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि शराब के स्रोतों और तस्करी नेटवर्क की पहचान की जा सके.
क्या क्या बरामद हुवा:
1. 92 कार्टन अवैध शराब (4200 क्वार्टर देसी शराब और 192 क्वार्टर इंग्लिश शराब).
2. दो कारें (मारुति रिट्ज और हुंडई सैंट्रो).

ये भी पढ़ें:

शाहदरा AATS ने पकड़ा अवैध शराब से लदा म‍िनी ट्रक, 4500 क्‍वार्टर ल‍िकर बरामद, सरगना चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

नोएडा पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब की बरामद, चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार में करते थे सप्लाई - Illegal Liquor Smuggling

दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्‍ट - BOOTLEGGER ARREST FROM DELHI

तमिलनाडु में जहरीली शराब से पीने से मरने वालों की संख्या हुई 58, 44 महिलाओं ने खोया अपना सुहाग - Kallakurichi Hooch Tragedy

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिला की AATS टीम ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 92 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई, जिनमें 4200 क्वार्टर देसी शराब और 192 क्वार्टर इंग्लिश शराब (जो केवल हरियाणा में बेची जाती है) शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस ने दो कारों, एक मारुति रिट्ज और एक हुंडई सैंट्रो, को भी जब्त किया, जिनका उपयोग अवैध शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: यह कार्रवाई 28 नवम्बर, 2024 को एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. सूचना के अनुसार, दो कारों में अवैध शराब की तस्करी दिल्ली कैंट क्षेत्र से की जा रही थी. AATS टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिंग रोड पर धौला कुआं से बारार स्क्वायर के पास दोनों कारों को रोका और तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली.

स्रोतों और तस्करी नेटवर्क की पहचान: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोनू उर्फ हकला और राहुल उर्फ तूटा हरियाणा के विभिन्न शराब ठेकों से शराब लाकर दिल्ली में आपूर्ति करते थे, जबकि अंकित उन्हें इस काम में मदद करता था. इन आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि शराब के स्रोतों और तस्करी नेटवर्क की पहचान की जा सके.
क्या क्या बरामद हुवा:
1. 92 कार्टन अवैध शराब (4200 क्वार्टर देसी शराब और 192 क्वार्टर इंग्लिश शराब).
2. दो कारें (मारुति रिट्ज और हुंडई सैंट्रो).

ये भी पढ़ें:

शाहदरा AATS ने पकड़ा अवैध शराब से लदा म‍िनी ट्रक, 4500 क्‍वार्टर ल‍िकर बरामद, सरगना चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

नोएडा पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब की बरामद, चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार में करते थे सप्लाई - Illegal Liquor Smuggling

दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्‍ट - BOOTLEGGER ARREST FROM DELHI

तमिलनाडु में जहरीली शराब से पीने से मरने वालों की संख्या हुई 58, 44 महिलाओं ने खोया अपना सुहाग - Kallakurichi Hooch Tragedy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.