ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर अगले दो महीने तक धीमी रफ्तार से चलेंगे वाहन, जानिए वजह - YAMUNA EXPRESSWAY

-यमुना एक्सप्रेसवे पर नई स्पीड लिमिट लागू -15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कम होगी वाहनों की स्पीड -कोहरे के लिए चलते घटाई गई रफ्तार

Yamuna Expressway
यमुना एक्सप्रेसवे (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और कोहरा भी पड़ने लगा है जिसकी वजह से आने वाले समय में सड़कों पर विजिबिलटी कम हो सकती है. इसके मद्देनजर यमुनाएक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कोहरे की आशंका के चलते भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार को कम किया जायेगा. ये रफ्तार विजिबिलिटी कम होने के चलते घटाई जाएगी और उल्लंघन करने पर चालान भी होगा. यमुना विकास प्राधिकरण इसे लेकर निर्देश तैयार कर रहा है. इसे लागू करने के लिए एक्सप्रेसवे प्रबंधन को जिम्मेदारी दी जाएगी.

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक रहेगा ये नियम
नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कोहरे की आशंका के चलते भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार को कम किया जायेगा. ये रफ्तार विजिबिलिटी कम होने के चलते घटाई जाएगी और उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी.

कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम करने का लिया फैसला
कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम करने का लिया फैसला (SOURCE: ETV BHARAT)

यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार पर लगेगी लगाम
यीडा के सीईओ का कहना है कि हर साल की तरह बढ़ते ठंड और कोहरे के प्रभाव को देखते हुए 15 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के और भारी वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट तय कर दी गई है.

क्या है वाहनों की नई स्पीड?

नये नियमों के मुताबिक हल्के वाहन के लिए अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा, वहीं भारी वाहन के लिए अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तय की गई है. सर्दियों में कोहरा होने के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है. ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन भी रहती है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने की योजना बनाई जा रही है.

15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव
15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव (SOURCE: ETV BHARAT)

ओवरस्पीड होने पर कितना होगा जुर्माना?

हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग की गाड़ियों में भी होगी बढ़ोतरी
इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है . आपात स्थिति से निपटने के लिए छह एम्बुलेंस, छह क्रेन और छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. वहीं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने के लिए अभियान चल रहा है. ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जीरो पॉइंट से जेवर टोल पर दोनों तरह चार-चार टीमें तैनात की गई हैं, जोकि किनारों पर खड़े वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसेंगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में तैयार हो रहा है एक और इको-फ्रेंडली ग्रीन स्पेस 'यमुना वाटिका'

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 8 लोग घायल

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और कोहरा भी पड़ने लगा है जिसकी वजह से आने वाले समय में सड़कों पर विजिबिलटी कम हो सकती है. इसके मद्देनजर यमुनाएक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कोहरे की आशंका के चलते भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार को कम किया जायेगा. ये रफ्तार विजिबिलिटी कम होने के चलते घटाई जाएगी और उल्लंघन करने पर चालान भी होगा. यमुना विकास प्राधिकरण इसे लेकर निर्देश तैयार कर रहा है. इसे लागू करने के लिए एक्सप्रेसवे प्रबंधन को जिम्मेदारी दी जाएगी.

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक रहेगा ये नियम
नोएडा को आगरा से जोड़ने वाला 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कोहरे की आशंका के चलते भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार को कम किया जायेगा. ये रफ्तार विजिबिलिटी कम होने के चलते घटाई जाएगी और उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी.

कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम करने का लिया फैसला
कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम करने का लिया फैसला (SOURCE: ETV BHARAT)

यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार पर लगेगी लगाम
यीडा के सीईओ का कहना है कि हर साल की तरह बढ़ते ठंड और कोहरे के प्रभाव को देखते हुए 15 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के और भारी वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट तय कर दी गई है.

क्या है वाहनों की नई स्पीड?

नये नियमों के मुताबिक हल्के वाहन के लिए अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा, वहीं भारी वाहन के लिए अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तय की गई है. सर्दियों में कोहरा होने के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है. ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन भी रहती है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने की योजना बनाई जा रही है.

15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव
15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड लिमिट में बदलाव (SOURCE: ETV BHARAT)

ओवरस्पीड होने पर कितना होगा जुर्माना?

हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
भारी वाहनों पर 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग की गाड़ियों में भी होगी बढ़ोतरी
इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है . आपात स्थिति से निपटने के लिए छह एम्बुलेंस, छह क्रेन और छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. वहीं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने के लिए अभियान चल रहा है. ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जीरो पॉइंट से जेवर टोल पर दोनों तरह चार-चार टीमें तैनात की गई हैं, जोकि किनारों पर खड़े वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसेंगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में तैयार हो रहा है एक और इको-फ्रेंडली ग्रीन स्पेस 'यमुना वाटिका'

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही, 8 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.