ETV Bharat / bharat

जयपुर हवाई अड्डे पर एक महिला से 14.65 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद - जयपुर हवाई अड्डे हेरोइन बरामद

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग की बड़ी खेप बरामद की है. शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से आई महिला यात्री प्रतिबंधित ड्रग्स की खेप लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. इसके अलावा पुलिस ने हनुमानगढ जिले में एक बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त की है.

drug seize
हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:44 PM IST

जयपुर : सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है.

विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार अल सुबह शरजाह से एक महिला के सामान की जांच में उसके पास करीब 2.150 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि महिला केन्या अफ्रिका निवासी है और जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य 14.65 करोड आंकी गई है.

बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त

हनुमानगढ जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान संगरिया-हनुमानगढ़ रोड पर माणकसर बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार चार तस्करों निहाल सिंह (26), हरविंदर सिंह उर्फ काका (24), बूटा सिंह (36) एवं सुखविंदर सिंह उर्फ काला (33) को अवैध मादक पदार्थ 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें :- बेंगलुरु में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, मिल्क पैकेट में ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप

उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

जयपुर : सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है.

विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार अल सुबह शरजाह से एक महिला के सामान की जांच में उसके पास करीब 2.150 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि महिला केन्या अफ्रिका निवासी है और जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य 14.65 करोड आंकी गई है.

बाइक पर सवार चार तस्करों से 13 लाख की हेरोइन जब्त

हनुमानगढ जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान संगरिया-हनुमानगढ़ रोड पर माणकसर बस स्टैंड के पास एक बाइक पर सवार चार तस्करों निहाल सिंह (26), हरविंदर सिंह उर्फ काका (24), बूटा सिंह (36) एवं सुखविंदर सिंह उर्फ काला (33) को अवैध मादक पदार्थ 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें :- बेंगलुरु में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, मिल्क पैकेट में ड्रग्स की सप्लाई करने का आरोप

उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.