नई दिल्ली : टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया ने रजत पदक जीता. वहीं भाला फेंक वर्ग F46 में सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता. वही, देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो (F46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके चलते भारत के खाते में दो और मेडल आ गए. देवेंद्र झाझरिया ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता है. इसी के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं. वहीं, देवेंद्र ने 64.35 मीटर और सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका है.
देवेंद्र झाझड़िया
राजस्थान के पैरा एथलीट देवेंद्र ने टोक्यो पैरालंपिक का टिकट अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया है. इसके अलावा देवेंद्र इससे पहले भी देश के लिए पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. देवेंद्र ने वर्ष 2004 पैरालंपिक एथेंस में पहला स्वर्ण पदक जीता था जबकि वर्ष 2016 रियो डी जेनेरियो में आयोजित ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा उन्हें खेल रत्न पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
सुंदर गुर्जर
राजस्थान के पैरालंपिक खिलाड़ी (एथलीट) सुंदर गुर्जर ने वर्ष 2016 में एक हादसे के दौरान अपना एक हाथ गंवा दिया था, लेकिन अपनी इसी कमजोरी को उन्होंने ताकत बनाया और टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सुंदर ने लंदन में आयोजित हुए ऑफ वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. इसके अलावा वर्ष 2018 में एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं और उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.
-
Clarification: Devendra Jhajharia and Sundar Singh have won silver and bronze medals, respectively in javelin throw class F46* at Tokyo Paralympics
— ANI (@ANI) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Clarification: Devendra Jhajharia and Sundar Singh have won silver and bronze medals, respectively in javelin throw class F46* at Tokyo Paralympics
— ANI (@ANI) August 30, 2021Clarification: Devendra Jhajharia and Sundar Singh have won silver and bronze medals, respectively in javelin throw class F46* at Tokyo Paralympics
— ANI (@ANI) August 30, 2021
वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र झाझरिया के रजत पदक जीतने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने लिखा -'आप सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक है. देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं. आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
-
Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021Superb performance by @DevJhajharia! One of our most experienced athletes wins a Silver medal. Devendra has been making India continuously proud. Congratulations to him. Best of luck for his future endeavours. #Paralympics pic.twitter.com/204B90fXbv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021