ETV Bharat / bharat

Rajasthan Student Teacher Viral Video: बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला...देखें Video

सातवीं क्लास के छात्र की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है (Deeg Viral Video). ये वीडियो भरतपुर के डीग का है. जिसमें बच्चा अपने साथ हुई ज्यादती की कहानी रोते रोते बयान कर रहा है.

Deeg Student Teacher Viral Video
बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 3:18 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को टीचर ने हाजिर हूं न कहने की सजा ऐसी दी कि रो रो के उसका हाल बेहाल हो गया (Deeg Viral Video). मास्टर साहब की बेंत कुछ ऐसी पड़ी की बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी गई. कथित तौर पर उसे सर की Attendance कॉल सुनाई नहीं दी थी. परिवार वाले अब शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले का संज्ञान ले उपखंड अधिकारी ने सीबीईओ को जांच के आदेश दिए हैं.

पीठ पर उकेरी टीचर की बर्बरता की कहानी बच्चे ने घर पहुंच कर परिवार वालों को दिखाई तो सब सकते में आ गए. नाराज परिजन जब तक स्कूल पहुंचे वह अध्यापक स्कूल से जा चुका था. जिसके बाद अगले दिन परिजन किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए और टीचरों से अध्यापक के बारे में जानकारी ली. पता चला कि नेतराम नाम के टीचर ने बच्चे पर बेंत बरसाई है और अब वो छुट्टी पर है.

बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला

पढ़ें-Rape in Jhalwar: सरकारी स्कूल टीचर से फेसबुक पर की दोस्ती...ब्लैकमेल कर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म

परिजनों ने इस बात को लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत कराया उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीबीईओ अतुल कुमार को जांच के आदेश दिए. इस बात को लेकर छात्र के परिवार जनों में रोष व्याप्त है. परिवार जनों का कहना है अगर अध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे. बच्चा मोरी मोहल्ले में रहता है.

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को टीचर ने हाजिर हूं न कहने की सजा ऐसी दी कि रो रो के उसका हाल बेहाल हो गया (Deeg Viral Video). मास्टर साहब की बेंत कुछ ऐसी पड़ी की बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी गई. कथित तौर पर उसे सर की Attendance कॉल सुनाई नहीं दी थी. परिवार वाले अब शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले का संज्ञान ले उपखंड अधिकारी ने सीबीईओ को जांच के आदेश दिए हैं.

पीठ पर उकेरी टीचर की बर्बरता की कहानी बच्चे ने घर पहुंच कर परिवार वालों को दिखाई तो सब सकते में आ गए. नाराज परिजन जब तक स्कूल पहुंचे वह अध्यापक स्कूल से जा चुका था. जिसके बाद अगले दिन परिजन किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए और टीचरों से अध्यापक के बारे में जानकारी ली. पता चला कि नेतराम नाम के टीचर ने बच्चे पर बेंत बरसाई है और अब वो छुट्टी पर है.

बच्चे ने नहीं बोला Present Sir, मास्टर को आया गुस्सा और छड़ी से पीट डाला

पढ़ें-Rape in Jhalwar: सरकारी स्कूल टीचर से फेसबुक पर की दोस्ती...ब्लैकमेल कर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म

परिजनों ने इस बात को लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत कराया उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीबीईओ अतुल कुमार को जांच के आदेश दिए. इस बात को लेकर छात्र के परिवार जनों में रोष व्याप्त है. परिवार जनों का कहना है अगर अध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे. बच्चा मोरी मोहल्ले में रहता है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.