डीग (भरतपुर). डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को टीचर ने हाजिर हूं न कहने की सजा ऐसी दी कि रो रो के उसका हाल बेहाल हो गया (Deeg Viral Video). मास्टर साहब की बेंत कुछ ऐसी पड़ी की बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी गई. कथित तौर पर उसे सर की Attendance कॉल सुनाई नहीं दी थी. परिवार वाले अब शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले का संज्ञान ले उपखंड अधिकारी ने सीबीईओ को जांच के आदेश दिए हैं.
पीठ पर उकेरी टीचर की बर्बरता की कहानी बच्चे ने घर पहुंच कर परिवार वालों को दिखाई तो सब सकते में आ गए. नाराज परिजन जब तक स्कूल पहुंचे वह अध्यापक स्कूल से जा चुका था. जिसके बाद अगले दिन परिजन किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए और टीचरों से अध्यापक के बारे में जानकारी ली. पता चला कि नेतराम नाम के टीचर ने बच्चे पर बेंत बरसाई है और अब वो छुट्टी पर है.
परिजनों ने इस बात को लेकर उपखंड अधिकारी को अवगत कराया उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीबीईओ अतुल कुमार को जांच के आदेश दिए. इस बात को लेकर छात्र के परिवार जनों में रोष व्याप्त है. परिवार जनों का कहना है अगर अध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे. बच्चा मोरी मोहल्ले में रहता है.