ETV Bharat / bharat

लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची - सामूहिक दुष्कर्म की घटना

सहारनपुर में एक छात्रा को कुछ युवक कॉलेज से गांव छोड़ने की बात कहकर साथ ले गए और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़खड़ाती हुई छात्रा ने चौकी पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बतायी. युवक छात्रा के पहचान वाले बताये जा रहे हैं.

Gangrape with girl student
Gangrape with girl student
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:29 PM IST

SSP विपिन ताड़ा ने दी जानकारी.

सहारनपुर: जिले में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. थाना गंगोह में सोमवार को पांच युवकों ने छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई. वहीं, आरोपी फटे कपड़ों में ही पीड़िता को डरा धमकाकर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए. जैसे तैसे पीड़िता पुलिस चौकी पहुंची और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर पांचो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की. पुलिस ने मंगलवार की दोपहर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छात्रा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

कॉलेज के बाहर से परिचित युवकों ने छात्रा को बाइक से ले गए
जानकारी के मुताबिक थाना गंगोह इलाके के एक गांव की रहने वाली छात्रा एक कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है. सोमवार की सुबह छात्रा साढ़े 7 बजे घर से कॉलेज के लिए गई थी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि जैसे ही कॉलेज से छुट्टी हुई तो उसकी बुआ के गांव में रहने वाले अंकुर और अमन कॉलेज पहुंचे. जहां युवकों ने छात्रा से कहा कि वे उनके गांव जा रहे हैं, बाइक पर बैठो तुम्हें भी गांव में छोड़ देंगे. छात्रा अंकुर नाम के युवक को पहले से ही जानती थी. जिसके चलते उसने युवकों पर भरोसा किया और उनकी बाइक पर बैठ गई.

आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही छात्रा
पीड़िता के मुताबिक, अंकुर और अमन ने कुछ दूर चलकर दूसरे रास्ते पर बाइक ले गए. छात्रा ने उनसे इस बाबत पूछा तो शार्ट कट रास्ते का बहाना बना दिया. इसके बाद जंगल में छात्रा को सुनसान जगह ले गए. जंगल का रास्ता देख छात्रा ने उनका विरोध किया. लेकिन अंकुर और अमन उसे जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए. जहां पहले से ही 3 युवक और मौजूद थे. पांचो युवकों ने उसके साथ न सिर्फ जबरदस्ती की, उसके कपड़े फाड़े बल्कि बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता उनके हाथ-पांव जोड़ती रही. लेकिन, दरिंदो ने उसकी एक ना सुनी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक छात्रा को बाइक पर बैठाकर चौक पर फेंककर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में लिफ्ट देकर महिला के साथ चलती गाड़ी में Gang Rape, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के सिपाही पर एफआईआर

पुलिस ने परिजनों से मंगवाए कपड़े
पीड़ित छात्रा जैसे तैसे वह लड़खड़ाती हुई पास की पुलिस चौकी पहुंची. चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रा को बदहवास हालत में देखा तो हैरान रह गए. छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुनाई तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए. आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने तुरंत एंटी रोमियो की गाड़ी मंगवाई और छात्रा को थाना गंगोह ले गई. जहां पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को सूचना देकर छात्रा के कपड़े मंगवाए. इसके बाद छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. गैंगरेप की सूचना पर पीड़िता के चाचा थाने पहुंचे. उन्होंने भतीजी से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांचों युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. उधर मंगलवार को घटना के बाद ग्रामीण के साथ परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सीम योगी से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

पांचो आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता मेडिकल कॉलेज में भर्ती
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि छात्रा के चाचा की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना पुलिस रात से दबिश दे रही थी. मंगलवार सुबह पांचों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सावेज, सर्वेज, सादिक, अंकुर, अमन के तौर पर हुई है. सभी युवक थाना गंगोह थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े-महिला का अपहरण और रेप मामले में फरार चल रहे सपा नेता का करीबी 9 साल बाद गिरफ्तार

SSP विपिन ताड़ा ने दी जानकारी.

सहारनपुर: जिले में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. थाना गंगोह में सोमवार को पांच युवकों ने छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जिससे छात्रा की हालत बिगड़ गई. वहीं, आरोपी फटे कपड़ों में ही पीड़िता को डरा धमकाकर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए. जैसे तैसे पीड़िता पुलिस चौकी पहुंची और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर पांचो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की. पुलिस ने मंगलवार की दोपहर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं छात्रा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

कॉलेज के बाहर से परिचित युवकों ने छात्रा को बाइक से ले गए
जानकारी के मुताबिक थाना गंगोह इलाके के एक गांव की रहने वाली छात्रा एक कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है. सोमवार की सुबह छात्रा साढ़े 7 बजे घर से कॉलेज के लिए गई थी. पीड़ित छात्रा ने बताया कि जैसे ही कॉलेज से छुट्टी हुई तो उसकी बुआ के गांव में रहने वाले अंकुर और अमन कॉलेज पहुंचे. जहां युवकों ने छात्रा से कहा कि वे उनके गांव जा रहे हैं, बाइक पर बैठो तुम्हें भी गांव में छोड़ देंगे. छात्रा अंकुर नाम के युवक को पहले से ही जानती थी. जिसके चलते उसने युवकों पर भरोसा किया और उनकी बाइक पर बैठ गई.

आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही छात्रा
पीड़िता के मुताबिक, अंकुर और अमन ने कुछ दूर चलकर दूसरे रास्ते पर बाइक ले गए. छात्रा ने उनसे इस बाबत पूछा तो शार्ट कट रास्ते का बहाना बना दिया. इसके बाद जंगल में छात्रा को सुनसान जगह ले गए. जंगल का रास्ता देख छात्रा ने उनका विरोध किया. लेकिन अंकुर और अमन उसे जबरदस्ती सुनसान जगह ले गए. जहां पहले से ही 3 युवक और मौजूद थे. पांचो युवकों ने उसके साथ न सिर्फ जबरदस्ती की, उसके कपड़े फाड़े बल्कि बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता उनके हाथ-पांव जोड़ती रही. लेकिन, दरिंदो ने उसकी एक ना सुनी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक छात्रा को बाइक पर बैठाकर चौक पर फेंककर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में लिफ्ट देकर महिला के साथ चलती गाड़ी में Gang Rape, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के सिपाही पर एफआईआर

पुलिस ने परिजनों से मंगवाए कपड़े
पीड़ित छात्रा जैसे तैसे वह लड़खड़ाती हुई पास की पुलिस चौकी पहुंची. चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रा को बदहवास हालत में देखा तो हैरान रह गए. छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुनाई तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए. आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने तुरंत एंटी रोमियो की गाड़ी मंगवाई और छात्रा को थाना गंगोह ले गई. जहां पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को सूचना देकर छात्रा के कपड़े मंगवाए. इसके बाद छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. गैंगरेप की सूचना पर पीड़िता के चाचा थाने पहुंचे. उन्होंने भतीजी से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांचों युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. उधर मंगलवार को घटना के बाद ग्रामीण के साथ परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सीम योगी से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

पांचो आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता मेडिकल कॉलेज में भर्ती
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि छात्रा के चाचा की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना पुलिस रात से दबिश दे रही थी. मंगलवार सुबह पांचों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सावेज, सर्वेज, सादिक, अंकुर, अमन के तौर पर हुई है. सभी युवक थाना गंगोह थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े-महिला का अपहरण और रेप मामले में फरार चल रहे सपा नेता का करीबी 9 साल बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.