ETV Bharat / bharat

Bharatpur Road Accident : बस और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Bharatpur Road Accident news update

राजस्थान में रविवार मध्य रात्रि भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था.

Bharatpur Road Accident
बस और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 10:29 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित रूपवास में रविवार मध्य रात्रि भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है. सूचना के अनुसार परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था. उनकी कार जैसे ही रूपवास के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बस से आमने सामने की भिंड़त हो गई. दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर दो लावारिस सांड की भी लाश मिली है.

क्षत विक्षत गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. तभी छह लोगों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों की हालत नाजूक है और उनका अस्पताल में उपचार जारी है. इसके अलावे दो लावारिस सांड की भी मौके पर मौत हो गई है. दुर्घटना में कार में सवार दो अन्य घायल बच्चों का भरतपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया. पूरा परिवार रविवार रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस धौलपुर के गांव खड़गपुर लौट रहा था. सभी 6 शव आरबीएम जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं. परिजनों के पहुंचने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें Nagore Road Accident: नागौर में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे रूपवास थाना क्षेत्र के खानसूरजापुर में एक कार और बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल बच्चों को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक 6 वर्षीय बच्ची ने आज सोमवार तड़के सुबह दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. सभी लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रहे थे.

पढ़ें जोधपुर के घनश्याम मंदिर में बड़ा हादसा, दही हांडी फोड़ने के दौरान गिरा भारी भरकम ट्रस

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के शिकार पीड़ित परिवार धौलपुर जिले के खड़गपुर का निवासी था. मृतकों की पहचान हरेंद्र और उसकी पत्नी ममता एवं पुत्री जाह्नवी, संतोष और उसकी पत्नी सुधा एवं उसका पुत्र अनुज की मौत हो गई. मृतक हरेंद्र की छह वर्षीय पुत्री जाह्नवी ने आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि सभी 6 शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित रूपवास में रविवार मध्य रात्रि भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत छह लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है. सूचना के अनुसार परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था. उनकी कार जैसे ही रूपवास के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बस से आमने सामने की भिंड़त हो गई. दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर दो लावारिस सांड की भी लाश मिली है.

क्षत विक्षत गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. तभी छह लोगों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों की हालत नाजूक है और उनका अस्पताल में उपचार जारी है. इसके अलावे दो लावारिस सांड की भी मौके पर मौत हो गई है. दुर्घटना में कार में सवार दो अन्य घायल बच्चों का भरतपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया. पूरा परिवार रविवार रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस धौलपुर के गांव खड़गपुर लौट रहा था. सभी 6 शव आरबीएम जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं. परिजनों के पहुंचने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें Nagore Road Accident: नागौर में दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे रूपवास थाना क्षेत्र के खानसूरजापुर में एक कार और बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल बच्चों को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक 6 वर्षीय बच्ची ने आज सोमवार तड़के सुबह दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. सभी लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रहे थे.

पढ़ें जोधपुर के घनश्याम मंदिर में बड़ा हादसा, दही हांडी फोड़ने के दौरान गिरा भारी भरकम ट्रस

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के शिकार पीड़ित परिवार धौलपुर जिले के खड़गपुर का निवासी था. मृतकों की पहचान हरेंद्र और उसकी पत्नी ममता एवं पुत्री जाह्नवी, संतोष और उसकी पत्नी सुधा एवं उसका पुत्र अनुज की मौत हो गई. मृतक हरेंद्र की छह वर्षीय पुत्री जाह्नवी ने आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. रूपवास थाना प्रभारी बन्नी सिंह ने बताया कि सभी 6 शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

Last Updated : Sep 11, 2023, 10:29 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.