प्रतापगढ़. रठांजना थाना पुलिस को 72 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात तस्कर कमलेश शर्मा को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को सुपुर्द किया है. बुधवार को पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. आरोप तस्कर उनका सहयोगी है.
रठांजना थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि 5 महीने पहले 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने 14 किलो 560 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. बाद में यह केस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को सुपुर्द किया गया था. इस मामले में मुख्य तस्कर रठांजना निवासी कमलेश शर्मा फरार चल रहा था. एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिले में वांछित तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाने की टीम गश्त करते हुए साकरिया तिराहे पर पहुंची. तभी गांव की ओर से बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम में मौजूद नरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को बताया कि यह कुख्यात तस्कर कमलेश शर्मा है.
कमलेश शर्मा ने सामने पुलिस जीप को देखकर अपनी बाइक मोड़ ली और भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसको पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश शर्मा बताया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि कमलेश शर्मा बुधवार को अखेपुर गांव में हुई पुलिस पर फायरिंग के आरोपियों गुलनवाज और दिलीप मीणा का सहयोगी रहा है. प्रतापगढ़ पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम को कमलेश शर्मा की गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को इंदौर की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.