ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra MP 'जय सियाराम' की गुगली पर बोल्ड हो रहे BJP नेता, क्या राहुल गांधी को दिग्विजय ने दिया यह मंत्र - सियासी हमले से कांग्रेस में जोश

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए 'जय सियाराम' वाले (Rahul Gandhi statement of Jai Siyaram) बयान पर बीजेपी असहज महसूस कर रही है. बीजेपी नेता राहुल गांधी की इस गुगली को खेलने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं दिख रहे हैं. यही कारण है बीजेपी नेता इस बयान पर जवाब देने से बच (BJP leaders unable to respond) रहे हैं और अगर जवाब दे रहे भी रहे हैं तो काफी झेंपकर. अब सियासी हलकों में चर्चा इस बात की है कि राहुल गांधी को ये मंत्र किसने दिया. क्या भारत जोड़ो यात्रा के सूत्रधार दिग्विजय सिंह की लकीर को राहुल गांधी ने आगे बढ़ा दिया है.

Rahul Gandhi political attack Congress joy
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान जय सियाराम से बीजेपी परेशान
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भले ही बीजेपी नेता काफी हमलावर रहे हों, लेकिन इस यात्रा ने बीजेपी की नींद उड़ाकर रख दी है. रही सही कसर राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिए गए बयान ने पूरी कर दी है. बता दें कि राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी और संघ कभी भी जय सियाराम नहीं बोलते, क्योंकि वे महिलाओं का आदर नहीं करते और यही वजह है संघ में महिलाओं को पद नहीं दिया जाता. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी अपने नारों में जय श्रीराम ही बोलते हैं.

  • सीता के बिना भगवान राम का नाम अधूरा है - वो एक ही हैं इसीलिए हम 'जय सियाराम' कहते हैं।

    भगवान राम सीता जी के लिए लड़े। हम जय सिया राम जपते हैं और महिलाओं को सीता का स्वरूप मान उनका आदर करते हैं।

    जय सिया राम 🙏

    - श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/Q0is2EsMhx

    — Congress (@INCIndia) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए सियासी हमले से कांग्रेस में जोश : भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से न सिर्फ राहुल गांधी खुश हैं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी एक एनर्जी मिल गई है. इस यात्रा का खाका तैयार करने के पीछे कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह हैं. दिग्विजय सिंह ने जान लिया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करना है और उनमें जोश भरना है तो उनके बीच जाना होगा. उन्होंने नर्मदा परिक्रमा शुरू की, जिसका नतीजा रहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बन गई थी.

राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान जय सियाराम से बीजेपी परेशान

Bharat Jodo Yatra राहुल के बयान पर फिर होगा घमासान, जाने क्या बोल गए राहुल गांधी

दिग्विजय सिंह पहले भी इसी मुद्दे पर घेर चुके हैं : दिग्विजय सिंह अक्सर कहते रहे हैं कि बीजेपी श्रीराम कहती है, सियाराम नहीं कहती. वहीं दिग्विजय सिंह अपनी यात्रा के दौरान जय सियाराम कहते हुए दिखाई देते थे.और वे समय- समय पर संघ और बीजेपी को जय श्रीराम के नारे पर घेरते रहते हैं. वे कहते हैं कि हमारे धर्मों और वेदों में महिला को पहला स्थान दिया गया है और जब हम भगवान का नाम लेते हैं तो देवियों का नाम पहले आता है. जैसे शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण, सीताराम या फिर सियाराम. अब इसी मुद्दे को राहुल ने उठाते हुए बीजेपी और संघ को घेर लिया है. जाहिर है इस हमले से बीजेपी बौखला गई है. खुद को राम भक्त कहने वाली बीजेपी के पास राहुल गांधी की इस बात का कोई जवाब नही है. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं कि जो कांग्रेस राम को नकारती हो और जो रामसेतु को तोड़ने की तैयारी कर रही हो, वो आज भगवान राम को याद कर रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भले ही बीजेपी नेता काफी हमलावर रहे हों, लेकिन इस यात्रा ने बीजेपी की नींद उड़ाकर रख दी है. रही सही कसर राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिए गए बयान ने पूरी कर दी है. बता दें कि राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी और संघ कभी भी जय सियाराम नहीं बोलते, क्योंकि वे महिलाओं का आदर नहीं करते और यही वजह है संघ में महिलाओं को पद नहीं दिया जाता. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी अपने नारों में जय श्रीराम ही बोलते हैं.

  • सीता के बिना भगवान राम का नाम अधूरा है - वो एक ही हैं इसीलिए हम 'जय सियाराम' कहते हैं।

    भगवान राम सीता जी के लिए लड़े। हम जय सिया राम जपते हैं और महिलाओं को सीता का स्वरूप मान उनका आदर करते हैं।

    जय सिया राम 🙏

    - श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/Q0is2EsMhx

    — Congress (@INCIndia) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नए सियासी हमले से कांग्रेस में जोश : भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से न सिर्फ राहुल गांधी खुश हैं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी एक एनर्जी मिल गई है. इस यात्रा का खाका तैयार करने के पीछे कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह हैं. दिग्विजय सिंह ने जान लिया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करना है और उनमें जोश भरना है तो उनके बीच जाना होगा. उन्होंने नर्मदा परिक्रमा शुरू की, जिसका नतीजा रहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बन गई थी.

राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान जय सियाराम से बीजेपी परेशान

Bharat Jodo Yatra राहुल के बयान पर फिर होगा घमासान, जाने क्या बोल गए राहुल गांधी

दिग्विजय सिंह पहले भी इसी मुद्दे पर घेर चुके हैं : दिग्विजय सिंह अक्सर कहते रहे हैं कि बीजेपी श्रीराम कहती है, सियाराम नहीं कहती. वहीं दिग्विजय सिंह अपनी यात्रा के दौरान जय सियाराम कहते हुए दिखाई देते थे.और वे समय- समय पर संघ और बीजेपी को जय श्रीराम के नारे पर घेरते रहते हैं. वे कहते हैं कि हमारे धर्मों और वेदों में महिला को पहला स्थान दिया गया है और जब हम भगवान का नाम लेते हैं तो देवियों का नाम पहले आता है. जैसे शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण, सीताराम या फिर सियाराम. अब इसी मुद्दे को राहुल ने उठाते हुए बीजेपी और संघ को घेर लिया है. जाहिर है इस हमले से बीजेपी बौखला गई है. खुद को राम भक्त कहने वाली बीजेपी के पास राहुल गांधी की इस बात का कोई जवाब नही है. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहते हैं कि जो कांग्रेस राम को नकारती हो और जो रामसेतु को तोड़ने की तैयारी कर रही हो, वो आज भगवान राम को याद कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.