भरतपुर. मेवात के घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड में डीएनए रिपोर्ट कंफर्म होने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सुबूत जुटाने में लगी हुई है. वहीं, घाटमीका में धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को नोटिस देकर पाबंद किया गया है. इस बीच हरियाणा के नूंह क्षेत्र में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद करने के बाद अब मंगलवार को संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर कामां, पहाड़ी और सीकरी में भी अगले 48 घंटे के लिए नेट बंद कर दिया है.
इसलिए बंद की गई इंटरनेट सेवा - सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भड़काऊ वीडियो को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. उधर जुनैद- नासिर के परिजन लगातार मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. जुनैद नासिर हत्याकांड के बाद से ही परिजन लगातार मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. वहीं कुछ लोग गांव के कब्रिस्तान में धरना देकर बैठे हैं, जिनको स्थानीय प्रशासन ने नोटिस देकर पाबंद किया है. वहीं, हरियाणा के नूंह में भी तनाव के हालात को देखते हुए तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है. भरतपुर में भी रीट परीक्षा के दौरान 25 व 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भरतपुर मुख्यालय से 20 किमी परिधि क्षेत्र में इंटरनेट बंद किया गया था.
इसे भी पढ़ें - जुनैद-नासिर जघन्य हत्याकांड: लोगों को इंटरनेट बंद होने से डीजल-पेट्रोल तक भरवाने में आ रही दिक्कत
अब कामां, पहाड़ी और सीकरी में नेट बंद - मंगलवार दोपहर बाद भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर कामां, पहाड़ी, सीकरी में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. आदेश में लिखा गया है कि घाटमीका मामले में लगातार अन्य राज्य और अन्य क्षेत्रों के लोग भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ लोगों की ओर से लगातार फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से झूठी और भड़काऊ सामग्री का प्रचार कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे धार्मिक सौहार्द्र, सामाजिक समरसता पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. जिसके चलते कामां, पहाड़ी और सीकरी उपखंड क्षेत्र में 28 फरवरी सुबह 11 बजे से 2 मार्च सुबह 11 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि भरतपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है, पूरी नजर बनाए हुए हैं. मौके पर हालात नियंत्रण में हैं. क्षेत्र के माहौल पर भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव खुद पूरी नजर बनाए हुए हैं.
एक नजर में जानिए पूरा घटनाक्रम - 15 फरवरी को जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण कर हरियाणा ले गए. इसके बाद बोलेरो में दोनों को जिंदा जला दिया गया. मामले में राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, राज्य मंत्री जाहिदा खान ने 5-5 लाख की सहायता, पहाड़ी प्रधान ने 50-50 हजार की सहायता की घोषणा की है. साथ ही बच्चों को 12वीं तक की निःशुल्क आवासीय पढ़ाई एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 आरोपियों की शिनाख्त की जा चुकी है. साथ ही 12 अन्य की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. वहीं, जले हुए कंकाल और स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बों के डीएनए रिपोर्ट भी कन्फर्म हो गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. बता दें कि फिलहाल भरतपुर पुलिस हरियाणा में डेरा डाले हुए है.