ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने भारतीय निवेशकों को अमेरिका आने का न्योता दिया, तीन बिलियन डॉलर की डिफेंस डील पर साइन - india visit of us president

trump
ट्रंप का भारत दौरा
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:15 PM IST

15:58 February 25

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कई अधिकारियों से मिले राष्ट्रपति ट्रंप

मुकेश अंबानी से बात करते ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका में समान लोकतंत्र और समानताएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत में शानदार स्वागत देख कर वे हैरान हुए. 

भारत के उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक और बातचीत के दौरान ट्रंप ने भारत के निवेशकों को अमेरिका आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में निवेश करें.

13:39 February 25

ट्रंप का बयान : रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई

ट्रंप का बयान

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा बयान जारी किया.ट्रंप ने कहा   रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई. दोनों देशों में ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा हुई. ट्रंप ने कहा डिफेंस डील पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है. 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर सहमति हुई है.  दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेड डील पर हुई बातचीत से वे बेहद खुश हैं. पाकिस्तान को सुझाव देते हुए ट्रंप ने कहा कि उसे अपने देश से आतंकवाद को खत्म करना चाहिए.  ट्रंप ने कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. 

13:31 February 25

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान

नरेंद्र मोदी (पीएम)

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध नए  मुकाम पर पहुंचे हैं. भारतीय सेना यूएसए फोर्स के साथ साझा ट्रेनिंग कर रही है. इसी तरह हम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. आतंक के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का निश्चय किया है. स्ट्रेटेजिक एनर्जी पार्टनरशिप सुदृढ़ होता जा रहा है. मोदी ने कहा कि दोनों देश संतुलित व्यापार के लिए प्रतिद्ध है. आपसी हित से अच्छे परिणाम निकलेंगे.

13:17 February 25

डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया

मोदी-ट्रंप वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता जारी है. हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. तो हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता के बोले पीएम मोदी- ट्रंप का भारत आना यादगार. हैदराबाद हाउस में ट्रंप के सम्मान में लंच का आयोजन किया जाएगा. लंच में ट्रंप बड़े कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अब से कुछ ही समय में दोनों नेताओं का साझा बयान सामने आएगा.  

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर व्यापक वार्ता शुरू की जिसमें रक्षा, सुरक्षा, कारोबार एवं निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग शामिल है .

मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे . दोनों नेताओं के बीच बातचीत का उद्देश्य भारत..अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना है .

हैदराबाद हाऊस में वार्ता के दौरान दोनों नेता क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं जिसमें तालिबान के साथ अमेरिका का प्रस्तावित शांति समझौता, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, आतंकवाद के खतरे और खाड़ी क्षेत्र की स्थिति आदि शामिल हैं .

वार्ता के बाद दोनों पक्ष 3 अरब डालर के रक्षा सौदे पर मुहर लगायेंगे .

दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया .

राष्ट्रपति के तौर पर भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए ट्रंप ने सलामी गारद का निरीक्षण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की .

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंधों के बारे में कहा था कि अमेरिका भारत को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ और कुछ शानदार सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर उत्सुक है.

ट्रंप ने कहा था , 'हम अब तक के कुछ श्रेष्ठ उपकरण बनाते हैं: विमान, मिसाइलें, रॉकेट, पोत. हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं. इसमें उन्नत वायु रक्षा प्रणाली और सशस्त्र तथा बिना शस्त्र वाले एरियल व्हीकल शामिल हैं.'

ट्रंप के उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है. एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा.


 

12:31 February 25

मोदी-ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता- थोड़ी देर में आएगा साझा बयान

मोदी-ट्रंप वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता जारी है. हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. तो हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता के बोले पीएम मोदी- ट्रंप का भारत आना यादगार. हैदराबाद हाउस में ट्रंप के सम्मान में लंच का आयोजन किया जाएगा. लंच में ट्रंप बड़े कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अब से कुछ ही समय में दोनों नेताओं का साझा बयान सामने आएगा. 
 

11:38 February 25

मोदी-ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता

ट्रंप-मोदी

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. यहां ट्रंप-मोदी में द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. कुछ समय बाद दोनों का साझा बयान सामने आएगा.  अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कल आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे. ट्रंप द्वारा उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा।

ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

11:13 February 25

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मोदी-ट्रंप

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. यहां ट्रंप-मोदी में द्विपक्षीय वार्ता होगी. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कल आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे. ट्रंप द्वारा उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा।

ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

10:59 February 25

ट्रंप ने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किया

ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मेलानिया ट्रम्प भी राजघाट पहुंचीं और उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी. अब राष्ट्रपति ट्रंप यहां से सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे.  यहां उन्होंने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:52 February 25

ट्रंप ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

ट्रंप ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मेलानिया ट्रम्प भी राजघाट पहुंचीं और उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी. अब राष्ट्रपति ट्रंप यहां से सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:33 February 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे

hyd
हैदराबाद हाउस पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:19 February 25

राष्ट्रपति भवन से राजघाट के लिए रवाना हुए ट्रंप

जानकारी देतीं संवाददाता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन से सीधे राजघाट के लिए रवाना हो गए . बता दें कि राष्ट्रपति भवन उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया .  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:16 February 25

ट्रंप लोगों से मिलते हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदीस, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:10 February 25

ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया

गार्ड ऑफ आनर दिया गया ट्रंप को

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

10:05 February 25

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम ने ट्रंप का किया स्वागत

ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. 

10:00 February 25

ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होगा, पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

स
मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.  

आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जहां पर व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. प्रेस वार्ता कर समझौतों की जानकारी देंगे.

अपने अगले कार्यक्रम में ट्रंप रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.  

इंवेट में शामिल होने के बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास पहुंचेगे. अपने ऐतिहासिक दौरे अंत में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे.  

जहां से वह वापस अमेरिका जाएंगे.बिंदुवार जानें ट्रंप का कार्यक्रम-

सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोहसुबह 10.45 से 11 बजे: राजघाट पर माल्यार्पण के लिए पहुंचेंगेसुबह 11.25 से दोपहर 2.30 बजे: द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, समझौतों के करार के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.शाम 4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगेशाम 7:25 से रात 8 बजे: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे.

09:42 February 25

ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन- ट्रंप समेत अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत

राष्ट्रपति भवन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. आज उनके भारत दौरे का दुसरा और अंतिम दिन है. इससे पूर्व सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे. आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा.  

जानें ट्रंप का आज का कार्यक्रम...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.  

आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जहां पर व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. प्रेस वार्ता कर समझौतों की जानकारी देंगे.

अपने अगले कार्यक्रम में ट्रंप रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.  

इंवेट में शामिल होने के बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास पहुंचेगे. अपने ऐतिहासिक दौरे अंत में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे.  

जहां से वह वापस अमेरिका जाएंगे.बिंदुवार जानें ट्रंप का कार्यक्रम-

सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोहसुबह 10.45 से 11 बजे: राजघाट पर माल्यार्पण के लिए पहुंचेंगेसुबह 11.25 से दोपहर 2.30 बजे: द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, समझौतों के करार के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.शाम 4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगेशाम 7:25 से रात 8 बजे: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे.

15:58 February 25

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कई अधिकारियों से मिले राष्ट्रपति ट्रंप

मुकेश अंबानी से बात करते ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका में समान लोकतंत्र और समानताएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत में शानदार स्वागत देख कर वे हैरान हुए. 

भारत के उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक और बातचीत के दौरान ट्रंप ने भारत के निवेशकों को अमेरिका आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में निवेश करें.

13:39 February 25

ट्रंप का बयान : रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई

ट्रंप का बयान

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा बयान जारी किया.ट्रंप ने कहा   रक्षा क्षेत्र में डील से दोस्ती गहरी हुई. दोनों देशों में ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर चर्चा हुई. ट्रंप ने कहा डिफेंस डील पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है. 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर सहमति हुई है.  दोनों देशों के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेड डील पर हुई बातचीत से वे बेहद खुश हैं. पाकिस्तान को सुझाव देते हुए ट्रंप ने कहा कि उसे अपने देश से आतंकवाद को खत्म करना चाहिए.  ट्रंप ने कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. 

13:31 February 25

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान

नरेंद्र मोदी (पीएम)

द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध नए  मुकाम पर पहुंचे हैं. भारतीय सेना यूएसए फोर्स के साथ साझा ट्रेनिंग कर रही है. इसी तरह हम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. आतंक के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का निश्चय किया है. स्ट्रेटेजिक एनर्जी पार्टनरशिप सुदृढ़ होता जा रहा है. मोदी ने कहा कि दोनों देश संतुलित व्यापार के लिए प्रतिद्ध है. आपसी हित से अच्छे परिणाम निकलेंगे.

13:17 February 25

डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया

मोदी-ट्रंप वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता जारी है. हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. तो हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता के बोले पीएम मोदी- ट्रंप का भारत आना यादगार. हैदराबाद हाउस में ट्रंप के सम्मान में लंच का आयोजन किया जाएगा. लंच में ट्रंप बड़े कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अब से कुछ ही समय में दोनों नेताओं का साझा बयान सामने आएगा.  

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर व्यापक वार्ता शुरू की जिसमें रक्षा, सुरक्षा, कारोबार एवं निवेश सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग शामिल है .

मोदी और ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे . दोनों नेताओं के बीच बातचीत का उद्देश्य भारत..अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना है .

हैदराबाद हाऊस में वार्ता के दौरान दोनों नेता क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं जिसमें तालिबान के साथ अमेरिका का प्रस्तावित शांति समझौता, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, आतंकवाद के खतरे और खाड़ी क्षेत्र की स्थिति आदि शामिल हैं .

वार्ता के बाद दोनों पक्ष 3 अरब डालर के रक्षा सौदे पर मुहर लगायेंगे .

दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया .

राष्ट्रपति के तौर पर भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए ट्रंप ने सलामी गारद का निरीक्षण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की .

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक संबंधों के बारे में कहा था कि अमेरिका भारत को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ और कुछ शानदार सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर उत्सुक है.

ट्रंप ने कहा था , 'हम अब तक के कुछ श्रेष्ठ उपकरण बनाते हैं: विमान, मिसाइलें, रॉकेट, पोत. हम अब भारत के साथ सौदा कर रहे हैं. इसमें उन्नत वायु रक्षा प्रणाली और सशस्त्र तथा बिना शस्त्र वाले एरियल व्हीकल शामिल हैं.'

ट्रंप के उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है. एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा.


 

12:31 February 25

मोदी-ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता- थोड़ी देर में आएगा साझा बयान

मोदी-ट्रंप वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता जारी है. हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप बोले, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. तो हैदराबाद हाउस में द्वपक्षीय वार्ता के बोले पीएम मोदी- ट्रंप का भारत आना यादगार. हैदराबाद हाउस में ट्रंप के सम्मान में लंच का आयोजन किया जाएगा. लंच में ट्रंप बड़े कारोबारियों से मुलाकात करेंगे. अब से कुछ ही समय में दोनों नेताओं का साझा बयान सामने आएगा. 
 

11:38 February 25

मोदी-ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता

ट्रंप-मोदी

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. यहां ट्रंप-मोदी में द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. कुछ समय बाद दोनों का साझा बयान सामने आएगा.  अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कल आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे. ट्रंप द्वारा उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा।

ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

11:13 February 25

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

मोदी-ट्रंप

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. यहां ट्रंप-मोदी में द्विपक्षीय वार्ता होगी. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में कल आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे. ट्रंप द्वारा उल्लेखित सौदे में भारत द्वारा अमेरिका से 24 एमएच..60 रोमियो हेलीकाप्टर की 2.6 अरब अमेरिकी डालर में खरीद शामिल है। एक अन्य सौदा छह एएच..64 ई अपाचे हेलीकाप्टर को लेकर है जो 80 करोड़ डालर का होगा।

ट्रंप करीब 36 घंटे की भारत यात्रा पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आये हुए हैं.

10:59 February 25

ट्रंप ने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किया

ट्रंप और मेलानिया ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मेलानिया ट्रम्प भी राजघाट पहुंचीं और उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी. अब राष्ट्रपति ट्रंप यहां से सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे.  यहां उन्होंने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:52 February 25

ट्रंप ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

ट्रंप ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. मेलानिया ट्रम्प भी राजघाट पहुंचीं और उन्होंने भी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी. अब राष्ट्रपति ट्रंप यहां से सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:33 February 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे

hyd
हैदराबाद हाउस पहुंचे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही यहां उनसे मुलाकात करेंगे. द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत यहां मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत होगी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:19 February 25

राष्ट्रपति भवन से राजघाट के लिए रवाना हुए ट्रंप

जानकारी देतीं संवाददाता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन से सीधे राजघाट के लिए रवाना हो गए . बता दें कि राष्ट्रपति भवन उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया .  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:16 February 25

ट्रंप लोगों से मिलते हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदीस, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलनिया ट्रंप, राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, पीएम मोदी ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई.

10:10 February 25

ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया

गार्ड ऑफ आनर दिया गया ट्रंप को

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.  राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का आधिकारिक स्वागत किया जा रहा है. यहां ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. 

10:05 February 25

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम ने ट्रंप का किया स्वागत

ट्रंप को गार्ड ऑफ आनर दिया गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां उनका स्वागत राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. 

10:00 February 25

ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होगा, पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

स
मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.  

आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जहां पर व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. प्रेस वार्ता कर समझौतों की जानकारी देंगे.

अपने अगले कार्यक्रम में ट्रंप रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.  

इंवेट में शामिल होने के बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास पहुंचेगे. अपने ऐतिहासिक दौरे अंत में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे.  

जहां से वह वापस अमेरिका जाएंगे.बिंदुवार जानें ट्रंप का कार्यक्रम-

सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोहसुबह 10.45 से 11 बजे: राजघाट पर माल्यार्पण के लिए पहुंचेंगेसुबह 11.25 से दोपहर 2.30 बजे: द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, समझौतों के करार के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.शाम 4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगेशाम 7:25 से रात 8 बजे: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे.

09:42 February 25

ट्रंप के दौरे का दूसरा दिन- ट्रंप समेत अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत

राष्ट्रपति भवन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. आज उनके भारत दौरे का दुसरा और अंतिम दिन है. इससे पूर्व सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे. आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा.  

जानें ट्रंप का आज का कार्यक्रम...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम शामिल होने और ताजमहल घुमने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं.  

आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.  

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे, जहां पर व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. प्रेस वार्ता कर समझौतों की जानकारी देंगे.

अपने अगले कार्यक्रम में ट्रंप रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.  

इंवेट में शामिल होने के बाद ट्रंप अमेरिकी दूतावास पहुंचेगे. अपने ऐतिहासिक दौरे अंत में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे.  

जहां से वह वापस अमेरिका जाएंगे.बिंदुवार जानें ट्रंप का कार्यक्रम-

सुबह 9.55 से 10.15 बजे: राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और स्वागत समारोहसुबह 10.45 से 11 बजे: राजघाट पर माल्यार्पण के लिए पहुंचेंगेसुबह 11.25 से दोपहर 2.30 बजे: द्विपक्षीय कार्यक्रम के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे, समझौतों के करार के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दोपहर 2.55 बजे: रूजवेल्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे.शाम 4:00 बजे: ट्रंप अमेरिकी दूतावास आएंगेशाम 7:25 से रात 8 बजे: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.रात 10 बजे: जर्मनी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिका के लिए वापस चले जाएंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.