नई दिल्ली : सरकार के सूत्रों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पुंछ सेक्टर में हमले में मारे गए दो निहत्थे नागरिकों की पहचान मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन के रूप में की गई है.
पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने दो दिन पहले पांच निहत्थे नागरिकों पर हमला किया था. हमले में दो नागरिक मारे गए थे. मारे गए लोगों के सिर काटे जाने की बात सामने आई है.
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तान सेना ने 5 निहत्थे नागरिकों पर हमला किया, इसमें से दो नागरिकों की मौत हो गई.
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में उस समय हमला किया जब ये नागरिक नियंत्रण रेखा की बाड़ पार रहे थे, लेकिन भारतीय क्षेत्र में थे. सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में मोहम्मद असलम और अल्ताफ हुसैन सहित नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
सूत्रों के मुताबिक नागरिकों पर जब पाकिस्तान सेना ने हमला किया. उस समय वे अपने मवेशियों को चराने के लिए एलओसी की बाड़ को पार कर रहे थे. पाकिस्तानी सेना इस प्रकार के कृत्य पहले भी कर चुकी है. भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाने का मामला भी सामने आ चुका है.