हैदराबादः साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक एन बोस किरण ने चीन के चेंगदू में आयोजित 'वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स' में दो कांस्य पदक जीते हैं.
कुकटपल्ली ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में कार्यरत किरण ने 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में टेनिस में पदक जीते हैं.
पढ़ें-तेलंगाना: 14 साल के सफेद बाघ की मौत, गले में था ट्यूमर
यह कार्यक्रम 8-17 अगस्त तक आयोजित किया गया था. उन्होंने एकल और युगल दोनों में जीत हासिल की है.
गौतलब है कि किरण यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले तेलंगाना के पुलिसकर्मी हैं.