ETV Bharat / bharat

शिवसेना का कंगना को जवाब- पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करते - कंगना को शिवसेना का जवाब

कंगना रनौत के सभी विवादित बयानों को लेकर शिवसेना ने पलटवार किया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कंगना का पीओके, माफिया और भी सभी बयानों का जवाब दिया है.

shivsena-attacks-kangana-ranaut-calls-her-vivad-mafia
कंगना को शिवसेना का जवाब- पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर...
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:24 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर जारी है. कंगना शिवसेना पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. हाल ही में कंगना ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. ऐसे में शिवसेना भी अब कोल्ड वॉर मोड में आ गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के जरिए कंगना पर उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी.

कंगना पर निशाना साधते हुए लेख में कहा गया है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं किया जा सकता. खुद कांच में रहकर दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका जाता. आगे लिखा कि जिन्होंने फेंका भी, उन्हें मुंबई और महाराष्ट्र का श्राप लगा. मुंबई को कम आंकना खुद के लिए गड्ढा खोदने जैसा है. महाराष्ट्र संतों और महात्माओं की भूमि है.

यह भी पढ़ें : सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत

लेख में आगे लिखा कि स्वाभिमान और त्याग मुंबई के तेजस्वी अलंकार हैं. औरंगजेब की कब्र संभाजीनगर और अफजल खान की कब्र सम्मानपूर्वक प्रतापगढ़ में बनाने वाला महाराष्ट्र है. बालासाहेब ठाकरे ने दूसरे हाथ में स्वाभिमान की चिंगारी रखी. अगर किसी को ऐसा लग रहा हो कि उस चिंगारी पर राख जम गई है तो एक बार फूंक मार लो.

पढ़ें : कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

लेख में कहा गया है कि मुंबई पाक अधिकृत है या नहीं, यह विवाद जिसने पैदा किया, उसी को मुबारक. मुंबई के हिस्से में अक्सर यह विवाद आता रहा है. लेकिन इन विवाद माफियाओं की फिक्र न करते हुए मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित है.

शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे हमेशा घोषित तौर पर कहते थे कि देश एक है और अखंड है. राष्ट्रीय एकता की यह बातें अन्य राज्यों के बारे में क्यों लागू नहीं होती. जो आता है वही महाराष्ट्र को राष्ट्रीय एकता सिखा देता है.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर जारी है. कंगना शिवसेना पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. हाल ही में कंगना ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. ऐसे में शिवसेना भी अब कोल्ड वॉर मोड में आ गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के जरिए कंगना पर उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी.

कंगना पर निशाना साधते हुए लेख में कहा गया है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं किया जा सकता. खुद कांच में रहकर दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका जाता. आगे लिखा कि जिन्होंने फेंका भी, उन्हें मुंबई और महाराष्ट्र का श्राप लगा. मुंबई को कम आंकना खुद के लिए गड्ढा खोदने जैसा है. महाराष्ट्र संतों और महात्माओं की भूमि है.

यह भी पढ़ें : सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत

लेख में आगे लिखा कि स्वाभिमान और त्याग मुंबई के तेजस्वी अलंकार हैं. औरंगजेब की कब्र संभाजीनगर और अफजल खान की कब्र सम्मानपूर्वक प्रतापगढ़ में बनाने वाला महाराष्ट्र है. बालासाहेब ठाकरे ने दूसरे हाथ में स्वाभिमान की चिंगारी रखी. अगर किसी को ऐसा लग रहा हो कि उस चिंगारी पर राख जम गई है तो एक बार फूंक मार लो.

पढ़ें : कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

लेख में कहा गया है कि मुंबई पाक अधिकृत है या नहीं, यह विवाद जिसने पैदा किया, उसी को मुबारक. मुंबई के हिस्से में अक्सर यह विवाद आता रहा है. लेकिन इन विवाद माफियाओं की फिक्र न करते हुए मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित है.

शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे हमेशा घोषित तौर पर कहते थे कि देश एक है और अखंड है. राष्ट्रीय एकता की यह बातें अन्य राज्यों के बारे में क्यों लागू नहीं होती. जो आता है वही महाराष्ट्र को राष्ट्रीय एकता सिखा देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.