नई दिल्ली/इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाक ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे. लेकिन 30 दिनों में ही पाकिस्तान को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ गया.
दरअसल, पाक के अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत पड़ गई है. इस वजह से मरीज काफी परेशान हैं. ये देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने अपनी दवा इंडस्ट्री को भारत से दवाएं मंगाने की इजाजत दे दी है.
गौरतलब है कि भारत में मोदी सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इसका कड़ा विरोध करते हुए पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिये थे.
पढ़ें: कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तान ने मनाया 'कश्मीर ऑवर'
इसके तहत पाक में भारतीय सामानों को बॉयकाट किया जाने लगा. दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गईं. यहां तक कि पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय फिल्मों को भी बैन कर दिया. लेकिन अब पाक को अपना ही फैसला मंहगा पड़ गया है.
वहां के अस्पतालों में मरीज परेशान हो रहे हैं. अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की कमी हो गई है, जिस वजह से मरीज बैचेन हैं. ये हालत देखते हुए पाकिस्तान ने अपना फैसला बदल दिया और अपनी दवा इंडस्ट्री को भारत से दवाएं मंगाने की अनुमति दे दी है.