नई दिल्ली : आज प्रौद्योगिकी दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं.
पीएम ने कहा, हमें 1998 में इस दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था.
बता दें कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को लेकर 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. 11 मई 1998 मेें राजस्थान के पोखरण में परमाणु का सफल परीक्षण किया गया था.
उस समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे और उनके ही नेतृत्व में यह परीक्षण किया गया था. वाजपेयी के शासन काल में किया गया परमाणु परीक्षण देश के लिए गौरव का विषय था.
प्रौद्योगिकी दिवस पर आगे पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तकनीक के महत्व का जिक्र करते हुए कोरोना योद्धाओं को सलाम किया. उन्होंने कहा कि 'दुनिया को कोविड-19 से मुक्त बनाने के प्रयास में तकनीक बहुत मददगार रही है.
मैं कोरोना वायरस को हराने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च और इनोवेशन में आगे रहने वालों को सलाम करता हूं. इस ग्रह को और भी स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहेंगे.'
बता दें कि 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण में परमाणु के सफल परीक्षण के साथ भारत न्यूक्लियर स्टेट बन गया. ये देश के लिए गर्व का पल था. उससे पहले 1974 में भारत ने परमाणु परीक्षण किया था.