ETV Bharat / bharat

महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, बोले- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:55 AM IST

'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष प्रबंध महंत नृत्य गोपाल दास समेत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी . महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों, जिन्हें धर्म में रुचि है, सभी को भव्य मंदिर निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.' जानें विस्तार से...

etv bharat
नृत्य गोपाल दास महाराज (फाइल फोटो)

ग्वालियर : रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए ना चंदा लेंगे ना सरकार से एक भी पैसा लेंगे. इसके साथ बही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को राम मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आमंत्रित करेंगे.

'हमने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है. अन्य सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों, जिन्हें धर्म में रुचि है, सभी को भव्य मंदिर निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.'

दरअसल उक्त बातें महाराज ने शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कही. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार से कोई दान नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'सरकार से कोई दान नहीं लिया जाएगा, मंदिर जनता के योगदान से बनाया जाएगा. सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं, हम ज्यादा बोझ नहीं देना चाहते है.'

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट : अमित शाह ने पूरा किया महंत नृत्य गोपाल दास से किया वादा

बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष प्रबंध महंत नृत्य गोपाल दास समेत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया.

विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) नेता चंपत राय, के पराशरण और स्वामी गोविंद गिरिजी महाराज भी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो 20 फरवरी को पीएम मोदी से मिला था.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद गोपाल दास महाराज ने बताया था कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है. प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हाल ही में गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक बुधवार को हुई थी. ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय तथा कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि भी बैठक में उपस्थित थे.

ग्वालियर : रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए ना चंदा लेंगे ना सरकार से एक भी पैसा लेंगे. इसके साथ बही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को राम मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आमंत्रित करेंगे.

'हमने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है. अन्य सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों, जिन्हें धर्म में रुचि है, सभी को भव्य मंदिर निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.'

दरअसल उक्त बातें महाराज ने शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कही. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार से कोई दान नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'सरकार से कोई दान नहीं लिया जाएगा, मंदिर जनता के योगदान से बनाया जाएगा. सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं, हम ज्यादा बोझ नहीं देना चाहते है.'

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट : अमित शाह ने पूरा किया महंत नृत्य गोपाल दास से किया वादा

बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के अध्यक्ष प्रबंध महंत नृत्य गोपाल दास समेत ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया.

विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) नेता चंपत राय, के पराशरण और स्वामी गोविंद गिरिजी महाराज भी उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो 20 फरवरी को पीएम मोदी से मिला था.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद गोपाल दास महाराज ने बताया था कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है. प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हाल ही में गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक बुधवार को हुई थी. ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय तथा कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि भी बैठक में उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.