नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर भूटान के योंगफुल्ला में क्रैश हुआ है.
भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल अमन आनंद ने बताया कि भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजे भूटान के योंगफुल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजे के बाद रेडियो और दृश्य संपर्क से बाहर हो गया.
यह ड्यूटी पर खिरु (अरुणांचल प्रदेश) से योंफुल्ला तक पहुंचा था.
जानकारी के मुताबिक भूटान के योंगफुल्ला में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दोनों पायलटों की जान चली गई. दुर्घटना में मारे गए भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (लेफ्टिनेंट कर्नल) रैंक के थे, जबकि दूसरा भूटानी सेना का पायलट था, जो भारतीय सेना के साथ प्रशिक्षण ले रहा था.
सूत्रों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया, और हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है. यह हादसा करीब एक बजे योनफुला के पास हुआ.
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.