नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को उसके ऊपर बकाया राशि चुका दी है. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी दी. सूची में पाकिस्तान और चीन का नाम नहीं है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 11 अक्टूबर तक 193 में से सिर्फ 35 देशों ने उनके ऊपर यूएन की बकाया राशि वापस कर दी है. इसमें भारत भी उन चंद देशों में शामिल हो गया है.
इसके साथ ही उन्होंने 35 देशों की सूची भी जारी की. यूएन की बकाया राशि चुकाने वाले देशों मे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन का नाम शामिल नहीं है.
पढ़ें-मोदी-जिनपिंग के बीच नहीं उठा कश्मीर का मुद्दाः विदेश मंत्रालय
यूएन का बकाया वापस करने वाले देशों में भूटान, कनाडा, क्यूबा, फिनलैंड, जर्मनी, आईलैंड, आयरलैंड आदि देश शामिल हैं.