ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- कोरोना बहुत बड़ा चैलेंज, मिलकर परास्त करेंगे - कोरोना वायरस भारत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए भारत समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम एकजुटता के विजन से विजय होंगे. पीएम ने कहा कि जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.

etvbharat
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए भारत समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम एकजुटता के विजन से विजय होंगे. पीएम ने कहा कि जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.

पीएम मोदी ने उनकी सरकार के नए नागरिकता कानून और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने जैसे फैसलों की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सही बात करने वाले आज उन लोगों से चिढ़ते हैं जो सही चीजें करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी का बयान.
मोदी ने कहा कि दुनियाभर के शरणार्थियों के लिये अधिकारों की बात करने वाला यही गैंग आज पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के भारत के कदम का विरोध कर रहा है.उन्होंने कहा कि यह गैंग संविधान की बात करता है लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अस्थायी प्रावधान को समाप्त करने और भारतीय संविधान को पूरी तरह से अमल में लाने का विरोध करता है.उन्होंने कहा कि सही चीजों को लेकर बात करना गलत नहीं है, लेकिन इन लोगों के मन में उनके लिए खास जरी कि चिढ़ है जो सही चीजें कर रहे हैं. ऐसे में जब यथास्थिति को समाप्त कर उसमें बदलाव लाया जाता है तो उन्हें इसमें गड़बड़ी दिखती है.प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का विकास और कामकाज का संचालन सुविधा का विषय नहीं है, यह दृढ़ निश्चय की बात है.उन्होंने कहा, 'हमें सही चीज करने को लेकर दृढ़ विश्वास है. हम यथा स्थिति को दूर करने को लेकर दृढ़ प्रतिज्ञ हैं.'प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी सब्सिडी के लाभार्थियों के खातों में सीधे अंतरण से हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है.इसी तरह रेरा कानून से रीयल एस्टेट क्षेत्र को कालेधन से बचाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि हमने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाकर यथास्थिति को तोड़ा है. इससे हमारे सैन्य बलों की सहक्रियता और तालमेल बेहतर होगा.उन्होंने कहा कि भारत सतत वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि राजमार्गों के निर्माण की रफ्तार को बढ़ाकर प्रतिदिन 30 किलोमीटर किया गया है. पहले यह 12 किलोमीटर प्रतिदिन था.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट को संबोधित करते हुए भारत समेत दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए भी चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम एकजुटता के विजन से विजय होंगे. पीएम ने कहा कि जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.

पीएम मोदी ने उनकी सरकार के नए नागरिकता कानून और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने जैसे फैसलों की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सही बात करने वाले आज उन लोगों से चिढ़ते हैं जो सही चीजें करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी का बयान.
मोदी ने कहा कि दुनियाभर के शरणार्थियों के लिये अधिकारों की बात करने वाला यही गैंग आज पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के भारत के कदम का विरोध कर रहा है.उन्होंने कहा कि यह गैंग संविधान की बात करता है लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अस्थायी प्रावधान को समाप्त करने और भारतीय संविधान को पूरी तरह से अमल में लाने का विरोध करता है.उन्होंने कहा कि सही चीजों को लेकर बात करना गलत नहीं है, लेकिन इन लोगों के मन में उनके लिए खास जरी कि चिढ़ है जो सही चीजें कर रहे हैं. ऐसे में जब यथास्थिति को समाप्त कर उसमें बदलाव लाया जाता है तो उन्हें इसमें गड़बड़ी दिखती है.प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का विकास और कामकाज का संचालन सुविधा का विषय नहीं है, यह दृढ़ निश्चय की बात है.उन्होंने कहा, 'हमें सही चीज करने को लेकर दृढ़ विश्वास है. हम यथा स्थिति को दूर करने को लेकर दृढ़ प्रतिज्ञ हैं.'प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी सब्सिडी के लाभार्थियों के खातों में सीधे अंतरण से हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है.इसी तरह रेरा कानून से रीयल एस्टेट क्षेत्र को कालेधन से बचाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि हमने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाकर यथास्थिति को तोड़ा है. इससे हमारे सैन्य बलों की सहक्रियता और तालमेल बेहतर होगा.उन्होंने कहा कि भारत सतत वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि राजमार्गों के निर्माण की रफ्तार को बढ़ाकर प्रतिदिन 30 किलोमीटर किया गया है. पहले यह 12 किलोमीटर प्रतिदिन था.
Last Updated : Mar 6, 2020, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.