ETV Bharat / bharat

जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी महिला, दिल्ली महिला आयोग ने बचाया - डीसीडब्ल्यू रेस्क्यू

दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर एक लड़की ने कॉल करके बताया कि उसे रोहिणी के एक घर में कैद करके रखा गया है. जहां उससे जिस्मफरोशी करवाई जा रही है.

prostitution racket
रोहिणी सेक्स रैकेट
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली: शार्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में अक्सर लोग गलत कदम उठा लेते हैं और ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां उनकी जिंदगी नरक से बद्दतर हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली की एक लड़की के साथ. गनीमत यह रही कि दिल्ली महिला आयोग ने उसे सही सलामत रोहिणी इलाके से रेस्क्यू करा लिया.

पैसे कमाने के चक्कर में जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी

दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर एक महिला ने कॉल करके बताया कि उसे रोहिणी के एक घर में कैद करके रखा गया है. जहां उससे जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही है. लड़की ने बताया कि उसके पुराने घर के पास रहने वाले एक जानकार व्यक्ति ने उससे कहा था कि वो उसे शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने वाली नौकरी दिलवाएगा.

prostitution racket
दिल्ली महिला आयोग

लड़के की बातों में आकर लड़की उसके साथ 25 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 6 के एक घर में गई, जहां उससे 3 दिन जिस्मफरोशी करवाई गई. जब लड़की ने मना किया तो उसे धमकाया गया और घर को लॉक कर दिया गया. लड़की ने बताया कि उस घर में दिन में कई कस्टमर आते थे और वहां जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है.

डीसीडब्ल्यू ने एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और सदस्या किरण नेगी ने देर रात एक टीम गठित की. जो पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंची. टीम ने पाया कि घर के अन्दर पीड़िता के अलावा 2 महिलाएं, मुख्य आरोपी और कुछ कस्टमर भी थे. मुख्य आरोपी जितेश एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में पाया गया.

टीम को अंदर आते देख वो पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ. उन दोनों के साथ एक और महिला ने भी भागने का प्रयास किया जो की नाकाम रही. महिला ने बताया कि वो जितेश की पार्टनर है और उसने कबूला की दोनों मिलकर वहां जिस्मफरोशी का काम करवाते हैं. पुलिस ने इस मामले में ITPA सेक्शन 3/4/5/6 और IPC सेक्शन 343/506/509/34 के तहत FIR दर्ज कर ली है.

नई दिल्ली: शार्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में अक्सर लोग गलत कदम उठा लेते हैं और ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां उनकी जिंदगी नरक से बद्दतर हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली की एक लड़की के साथ. गनीमत यह रही कि दिल्ली महिला आयोग ने उसे सही सलामत रोहिणी इलाके से रेस्क्यू करा लिया.

पैसे कमाने के चक्कर में जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी

दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर एक महिला ने कॉल करके बताया कि उसे रोहिणी के एक घर में कैद करके रखा गया है. जहां उससे जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही है. लड़की ने बताया कि उसके पुराने घर के पास रहने वाले एक जानकार व्यक्ति ने उससे कहा था कि वो उसे शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने वाली नौकरी दिलवाएगा.

prostitution racket
दिल्ली महिला आयोग

लड़के की बातों में आकर लड़की उसके साथ 25 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 6 के एक घर में गई, जहां उससे 3 दिन जिस्मफरोशी करवाई गई. जब लड़की ने मना किया तो उसे धमकाया गया और घर को लॉक कर दिया गया. लड़की ने बताया कि उस घर में दिन में कई कस्टमर आते थे और वहां जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है.

डीसीडब्ल्यू ने एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और सदस्या किरण नेगी ने देर रात एक टीम गठित की. जो पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंची. टीम ने पाया कि घर के अन्दर पीड़िता के अलावा 2 महिलाएं, मुख्य आरोपी और कुछ कस्टमर भी थे. मुख्य आरोपी जितेश एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में पाया गया.

टीम को अंदर आते देख वो पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ. उन दोनों के साथ एक और महिला ने भी भागने का प्रयास किया जो की नाकाम रही. महिला ने बताया कि वो जितेश की पार्टनर है और उसने कबूला की दोनों मिलकर वहां जिस्मफरोशी का काम करवाते हैं. पुलिस ने इस मामले में ITPA सेक्शन 3/4/5/6 और IPC सेक्शन 343/506/509/34 के तहत FIR दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.