ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 घंटों में 45,230 नए मामले, 75 लाख से ज्यादा स्वस्थ्य - ICMR

24 घंटों में कोरोना के 45,230 नए मामले
24 घंटों में कोरोना के 45,230 नए मामले
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 11:04 PM IST

18:47 November 02

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें
राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें

राजस्थान में आज कोविड-19 के 1,748 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 2,00,495 में से 1,926 की मौतें, 1,82,680 लोग ठीक हुए हैं और 15,889 एक्टिव केस शामिल हैं. 

16:01 November 02

बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन

सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन
सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और शोषित समाज दल के नेता सतीश प्रसाद सिंह (87 वर्ष) का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. सतीश प्रसाद सिंह के नाम बिहार में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.

15:52 November 02

रोजाना कम होते कोरोना के नए मामले

ग्राफ में कम होते एक्टिव मामले
ग्राफ में कम होते एक्टिव मामले

टोटल पॉजिटिव केस में सक्रिय मामले 6.83 प्रतिशत, रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत शामिल है. पिछले 24 घंटों में 45.321 नए मामले सामने आए और 53.285 मरीज रिकवर हुए. 

11:15 November 02

ओडिशा के राज्यपाल कोरोना संक्रमित

etv bharat
ओडिशा के राज्यपाल

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल को कोरोना संक्रमण हुआ है. सीएम पटनायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. नवीन पटनायक ने कहा कि राज्यपाल के संक्रमण की खबर सुनकर उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. 

11:00 November 02

📢कोविड लाइव अपडेट

etv bharat
कोरोना के अद्यतन आंकड़े

📍कोरोना वायरस ट्रैकर (एक नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक के आंकड़े)

➡️कुल मामले: 82,29,313

➡️ठीक हुए मामले: 75,44,798 (91.68%)👍 

➡️एक्टिव मामले: 5,61,908 (6.83%)

➡️मौतें: 1,22,607 (1.49%)

09:57 November 02

मृत्यु दर 1.49%

etv bharat
कोरोना वायरस अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 91.68% हुई है. वहीं अभी तक देश में 75,44,798 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

09:35 November 02

कुल 11.07 करोड़ टेस्टिंग

ETV BHARAT
टेस्टिंग के अद्यतन आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि एक नवंबर तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 11,07,43,103 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 8,55,800 नमूनों का कल यानी एक नवंबर को परीक्षण किया गया था. 

06:19 November 02

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82,29,313 हो गई है. देश में 5,61,908 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 75,44,798 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 45,230 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 496 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है.

18:47 November 02

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें
राजस्थान में कोरोना के आंकड़ें

राजस्थान में आज कोविड-19 के 1,748 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 2,00,495 में से 1,926 की मौतें, 1,82,680 लोग ठीक हुए हैं और 15,889 एक्टिव केस शामिल हैं. 

16:01 November 02

बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन

सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन
सतीश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और शोषित समाज दल के नेता सतीश प्रसाद सिंह (87 वर्ष) का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. सतीश प्रसाद सिंह के नाम बिहार में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है.

15:52 November 02

रोजाना कम होते कोरोना के नए मामले

ग्राफ में कम होते एक्टिव मामले
ग्राफ में कम होते एक्टिव मामले

टोटल पॉजिटिव केस में सक्रिय मामले 6.83 प्रतिशत, रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत शामिल है. पिछले 24 घंटों में 45.321 नए मामले सामने आए और 53.285 मरीज रिकवर हुए. 

11:15 November 02

ओडिशा के राज्यपाल कोरोना संक्रमित

etv bharat
ओडिशा के राज्यपाल

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल को कोरोना संक्रमण हुआ है. सीएम पटनायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. नवीन पटनायक ने कहा कि राज्यपाल के संक्रमण की खबर सुनकर उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. 

11:00 November 02

📢कोविड लाइव अपडेट

etv bharat
कोरोना के अद्यतन आंकड़े

📍कोरोना वायरस ट्रैकर (एक नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक के आंकड़े)

➡️कुल मामले: 82,29,313

➡️ठीक हुए मामले: 75,44,798 (91.68%)👍 

➡️एक्टिव मामले: 5,61,908 (6.83%)

➡️मौतें: 1,22,607 (1.49%)

09:57 November 02

मृत्यु दर 1.49%

etv bharat
कोरोना वायरस अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कोरोना मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 91.68% हुई है. वहीं अभी तक देश में 75,44,798 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

09:35 November 02

कुल 11.07 करोड़ टेस्टिंग

ETV BHARAT
टेस्टिंग के अद्यतन आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि एक नवंबर तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 11,07,43,103 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 8,55,800 नमूनों का कल यानी एक नवंबर को परीक्षण किया गया था. 

06:19 November 02

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 82,29,313 हो गई है. देश में 5,61,908 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 75,44,798 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 45,230 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 496 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.