ETV Bharat / bharat

ओडिशा में जांच की अधिकतम कीमत ₹ 1200, तमिलनाडु में 5,951 नए केस - मनोहर लाल खट्टर

etv bharat
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:17 PM IST

19:54 August 25

उत्तराखंड में सामने आए 485 नए मामले

Uttarakhand corona update
उत्तराखंड कोरोना अपडेट

उत्तराखंड में आज कोविड-19 के 485 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 16,014, ठीक हुए मामलों की संख्या 11,201 , एक्टीव मामलों की संख्या 4,545 हो गई है वहीं 213 लोगों की मौत हो गई है. 

18:58 August 25

मणिपुर में रिकवरी दर 70.02%

etv bharat
मणिपुर में 82 नए मामले

मणिपुर में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सीएपीएफ के आठ कर्मी भी शामिल हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,444 हैं जिसमें 1,431 केंद्रीय सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. रिकवरी दर 70.02% है.  

18:31 August 25

तमिलनाडु में 24 घंटों में 5,951 नए मामले

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,951 नए मामले सामने आए हैं. 6,998 मरीज ठीक हुए हैं, 107 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद 52,128 सक्रिय मामले, 3,32,454 ठीक हो चुके मामले और 6,721 मौत के मामले है. 

18:25 August 25

ओडिशा में होगा 1,200 रुपये में कोरोना टेस्ट

etv bharat
ओडिशा में कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित रेट

ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर में चार आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित प्रयोगशालाओं में RT-PCR COVID-19 टेस्ट के लिए 1,200 रुपये शुल्क निर्धारित कर दिया है. 

14:51 August 25

बिहार में 22,837 सक्रिय मामले

etv bharat
बिहार में कोविड-19 के मामले

बिहार में 24 अगस्त को कोविड-19 के 1,444 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले 22,837 हो गए हैं.

13:00 August 25

हिमाचल प्रदेश में कुल 5,102 मामले

etv bharat
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के आकड़े

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या 5,102 पहुंच गई है, इनमें 1,431 एक्टिव केस, 3,590 ठीक हो चुके केस और 27 लोगों की मौत शामिल है.

12:15 August 25

तेलंगाना में कोविड-19 से अब तक 770 की मौत

ETV BHARAT
तेलंगाना में कोविड-19 के कुल मामले

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 2,579 नए केस सामने आए हैं, 1,752 मरीज ठीक हो गए और नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,670 हो गए हैं. राज्य में 23,737 एक्टिव मरीज हैं. 84,163 लोग ठीक हो चुके हैं और 770 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

12:09 August 25

ओडिशा में कोविड-19 के आंकड़े

ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 अगस्त को राज्य में 2,751 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, 2,519 मरीज ठीक हुए और नौ लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 84,231 हो गई है. वहीं 56,924 मरीज ठीक हो चुके हैं, 26,826 सक्रिय मामले हैं और 428 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. 

10:41 August 25

आईसीएमआर ने दी जानकारी

ETV BHARAT
टेस्टिंग को लेकर आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 24 अगस्त तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 3,68,27,520 है, जिसमें 9,25,383 वे नमूने शामिल हैं, जिनका सोमवार को परीक्षण किया गया.  

09:35 August 25

पिछले 24 घंटों में 60,975 मामले 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,975 मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए. 

07:49 August 25

अब तक 305 करोड़ से ज्यादा परीक्षण  

स्वास्थ्य एवं रिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3.5 करोड़ से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है. 

07:44 August 25

etv bharat
मिजोरम में कोरोना के मामले

मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले आए 

मिजोरम में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 953 हो चुके हैं, जिनमें से 461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बता दें राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 492 हो चुकी है. 

07:41 August 25

हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

06:23 August 25

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
भारत में कोविड-19 के मामले

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,975 नए मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,67,324 हो चुके हैं, जिनमें 24,04,585 ठीक हुए मामले और 58,390 मौतें शामिल हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,04,348 है. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,93,398 
तमिलनाडु 3,85,352
आंध्र प्रदेश 3,61,712
कर्नाटक 2,83,665
उत्तर प्रदेश 1,92,382

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,465
तमिलनाडु 6,614
कर्नाटक 4,810
दिल्ली 4,313
आंध्र प्रदेश 3,368

19:54 August 25

उत्तराखंड में सामने आए 485 नए मामले

Uttarakhand corona update
उत्तराखंड कोरोना अपडेट

उत्तराखंड में आज कोविड-19 के 485 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 16,014, ठीक हुए मामलों की संख्या 11,201 , एक्टीव मामलों की संख्या 4,545 हो गई है वहीं 213 लोगों की मौत हो गई है. 

18:58 August 25

मणिपुर में रिकवरी दर 70.02%

etv bharat
मणिपुर में 82 नए मामले

मणिपुर में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सीएपीएफ के आठ कर्मी भी शामिल हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,444 हैं जिसमें 1,431 केंद्रीय सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. रिकवरी दर 70.02% है.  

18:31 August 25

तमिलनाडु में 24 घंटों में 5,951 नए मामले

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,951 नए मामले सामने आए हैं. 6,998 मरीज ठीक हुए हैं, 107 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद 52,128 सक्रिय मामले, 3,32,454 ठीक हो चुके मामले और 6,721 मौत के मामले है. 

18:25 August 25

ओडिशा में होगा 1,200 रुपये में कोरोना टेस्ट

etv bharat
ओडिशा में कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित रेट

ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर में चार आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित प्रयोगशालाओं में RT-PCR COVID-19 टेस्ट के लिए 1,200 रुपये शुल्क निर्धारित कर दिया है. 

14:51 August 25

बिहार में 22,837 सक्रिय मामले

etv bharat
बिहार में कोविड-19 के मामले

बिहार में 24 अगस्त को कोविड-19 के 1,444 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले 22,837 हो गए हैं.

13:00 August 25

हिमाचल प्रदेश में कुल 5,102 मामले

etv bharat
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के आकड़े

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या 5,102 पहुंच गई है, इनमें 1,431 एक्टिव केस, 3,590 ठीक हो चुके केस और 27 लोगों की मौत शामिल है.

12:15 August 25

तेलंगाना में कोविड-19 से अब तक 770 की मौत

ETV BHARAT
तेलंगाना में कोविड-19 के कुल मामले

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 2,579 नए केस सामने आए हैं, 1,752 मरीज ठीक हो गए और नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,670 हो गए हैं. राज्य में 23,737 एक्टिव मरीज हैं. 84,163 लोग ठीक हो चुके हैं और 770 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

12:09 August 25

ओडिशा में कोविड-19 के आंकड़े

ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 अगस्त को राज्य में 2,751 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, 2,519 मरीज ठीक हुए और नौ लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 84,231 हो गई है. वहीं 56,924 मरीज ठीक हो चुके हैं, 26,826 सक्रिय मामले हैं और 428 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. 

10:41 August 25

आईसीएमआर ने दी जानकारी

ETV BHARAT
टेस्टिंग को लेकर आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 24 अगस्त तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 3,68,27,520 है, जिसमें 9,25,383 वे नमूने शामिल हैं, जिनका सोमवार को परीक्षण किया गया.  

09:35 August 25

पिछले 24 घंटों में 60,975 मामले 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,975 मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए. 

07:49 August 25

अब तक 305 करोड़ से ज्यादा परीक्षण  

स्वास्थ्य एवं रिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3.5 करोड़ से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया है. 

07:44 August 25

etv bharat
मिजोरम में कोरोना के मामले

मिजोरम में कोरोना के 35 नए मामले आए 

मिजोरम में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 953 हो चुके हैं, जिनमें से 461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बता दें राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 492 हो चुकी है. 

07:41 August 25

हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

06:23 August 25

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
भारत में कोविड-19 के मामले

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,975 नए मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,67,324 हो चुके हैं, जिनमें 24,04,585 ठीक हुए मामले और 58,390 मौतें शामिल हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,04,348 है. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,93,398 
तमिलनाडु 3,85,352
आंध्र प्रदेश 3,61,712
कर्नाटक 2,83,665
उत्तर प्रदेश 1,92,382

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,465
तमिलनाडु 6,614
कर्नाटक 4,810
दिल्ली 4,313
आंध्र प्रदेश 3,368
Last Updated : Aug 25, 2020, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.