जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पाबंदियां लगाई गई हैं. इस दौरान चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. बाजार भी आंशिक रूप से खोले जाएंगे.
ओडिशा में दुर्गा पूजा तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, देशभर में 1,059 मौतें - corona virus cases
22:36 August 26
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लगाई गई पाबंदियां
20:38 August 26
ओडिशा में कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज दुर्गा पूजा की छुट्टियों तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
20:38 August 26
दिल्ली में 1,693 नए मामले
दिल्ली में आज 1,693 नए मामले, 1,154 डिस्चार्ज/रिकवर/ माइग्रेटेड और 17 मौतें रिपोर्ट की गईं. 1,48,897 रिकवर, 12,520 सक्रिय मामलों और 4,347 मौतों सहित अब कुल मामले 1,65,764 हुए.
20:37 August 26
महाराष्ट्र में 14,888 नए मामले
महाराष्ट्र में 14,888 नए मामले और 295 मौतें आज रिपोर्ट हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,18,711 हुई, जिसमें 5,22,427 रिकवर और 1,72,873 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
20:36 August 26
चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 3,376
चंडीगढ़ में 167 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,376 हुई, जिसमें 1,537 सक्रिय मामले, 1,796 डिस्चार्ज और 41 मौतें शामिल हैं.
20:35 August 26
हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
20:35 August 26
उत्तराखंड में 530 नए केस
उत्तराखंड में आज 530 नए मामले सामने आए है. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 16,549 है, जिसमें 11,524 रिकवर, 4,749 सक्रिय और 219 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:46 August 26
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण दोहराने के 2 मामलों की पुष्टि
तेलंगाना में दो लोग कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईताला राजेंद्र ने भी की है.
19:23 August 26
तमिलनाडु में 24 घंटों में 5,958 नए मामले
तमिलनाडु में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 5,958 नए मामले सामने आए हैं. 5, 606 मरीजों की घर वापसी हुई है और 118 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 52,362 एक्टिव मामले और 52,362 रिकवरी मामले, 6,839 मौत के मामले है.
18:14 August 26
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 30 मौतें
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 5,231 मामले सामने आए है. इसमें 3,777 रिकवरी, 371 सक्रिय मामले और 30 मौतें शामिल हैं
18:12 August 26
केरल में कोविड-19 के 2,476 नए मामले
केरल में 24 घंटों में कोविड-19 के 2,476 नए मामले सामने आए हैं. 22,344 एक्टिव मामले हैं और 41,694 ठीक हो चुके हैं.
18:07 August 26
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,898 नए मामले
यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं.
17:54 August 26
पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में सात, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन होगा.
14:00 August 26
तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले ही कोविड-19 से मौत
तेलंगाना में एक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गई. वह कुछ दिन बाद ही पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाले थे.
पुलिस ने बताया कि जगतीयाल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. दक्षिण मूर्ति (58) को कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
वह करीमनगर के रहने वाले थे और 1989 बैच के अधिकारी थे। इस महीने के अंत में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं.
करीमनगर पुलिस आयुक्त वी. बी. कमलसन रेड्डी ने कहा कि दक्षिण मूर्ति एक प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी थे. दुर्भाग्यवश, हमने उनको खो दिया.
10:48 August 26
राजस्थान में मिले कोरोना के 610 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस के 610 नए मामले सामने आए हैं और छह मौते हुईं हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 73,935 हो चुकी है, जिसमें 14,607 एक्टिव मामले, 58,342 डिस्चार्ज मामले और 986 मौतें शामिल हैं.
09:54 August 26
तेलंगाना : 3,018 नए मामले
तेलंगाना में 25 अगस्त को कोरोना वायरस के 3,018 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में 1060 लोग इस संक्रमण से उबरे. वहीं 10 मौते हुईं. राज्य में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1,11,688 हो चुका है.
इन मामलों में 25,685 एक्टिव मामले, 85,223 ठीक हुए मामले और 780 मौत के मामले शामिल है.
09:23 August 26
भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं.
आपको बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 7,07,267 है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 7,03,823 |
तमिलनाडु | 3,91,303 |
आंध्रप्रदेश | 3,71,639 |
कर्नाटक | 2,91,826 |
उत्तर प्रदेश | 1,97,388 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 22,794 |
तमिलनाडु | 6,721 |
कर्नाटक | 4,958 |
दिल्ली | 4,330 |
आंध्रप्रदेश | 3,460 |
22:36 August 26
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लगाई गई पाबंदियां
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पाबंदियां लगाई गई हैं. इस दौरान चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. बाजार भी आंशिक रूप से खोले जाएंगे.
20:38 August 26
ओडिशा में कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज दुर्गा पूजा की छुट्टियों तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
20:38 August 26
दिल्ली में 1,693 नए मामले
दिल्ली में आज 1,693 नए मामले, 1,154 डिस्चार्ज/रिकवर/ माइग्रेटेड और 17 मौतें रिपोर्ट की गईं. 1,48,897 रिकवर, 12,520 सक्रिय मामलों और 4,347 मौतों सहित अब कुल मामले 1,65,764 हुए.
20:37 August 26
महाराष्ट्र में 14,888 नए मामले
महाराष्ट्र में 14,888 नए मामले और 295 मौतें आज रिपोर्ट हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,18,711 हुई, जिसमें 5,22,427 रिकवर और 1,72,873 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
20:36 August 26
चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 3,376
चंडीगढ़ में 167 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,376 हुई, जिसमें 1,537 सक्रिय मामले, 1,796 डिस्चार्ज और 41 मौतें शामिल हैं.
20:35 August 26
हिमाचल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
20:35 August 26
उत्तराखंड में 530 नए केस
उत्तराखंड में आज 530 नए मामले सामने आए है. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 16,549 है, जिसमें 11,524 रिकवर, 4,749 सक्रिय और 219 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:46 August 26
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण दोहराने के 2 मामलों की पुष्टि
तेलंगाना में दो लोग कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईताला राजेंद्र ने भी की है.
19:23 August 26
तमिलनाडु में 24 घंटों में 5,958 नए मामले
तमिलनाडु में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 5,958 नए मामले सामने आए हैं. 5, 606 मरीजों की घर वापसी हुई है और 118 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 52,362 एक्टिव मामले और 52,362 रिकवरी मामले, 6,839 मौत के मामले है.
18:14 August 26
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 30 मौतें
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 5,231 मामले सामने आए है. इसमें 3,777 रिकवरी, 371 सक्रिय मामले और 30 मौतें शामिल हैं
18:12 August 26
केरल में कोविड-19 के 2,476 नए मामले
केरल में 24 घंटों में कोविड-19 के 2,476 नए मामले सामने आए हैं. 22,344 एक्टिव मामले हैं और 41,694 ठीक हो चुके हैं.
18:07 August 26
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,898 नए मामले
यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं.
17:54 August 26
पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में सात, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन होगा.
14:00 August 26
तेलंगाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले ही कोविड-19 से मौत
तेलंगाना में एक पुलिस वरिष्ठ अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गई. वह कुछ दिन बाद ही पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाले थे.
पुलिस ने बताया कि जगतीयाल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. दक्षिण मूर्ति (58) को कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
वह करीमनगर के रहने वाले थे और 1989 बैच के अधिकारी थे। इस महीने के अंत में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं.
करीमनगर पुलिस आयुक्त वी. बी. कमलसन रेड्डी ने कहा कि दक्षिण मूर्ति एक प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी थे. दुर्भाग्यवश, हमने उनको खो दिया.
10:48 August 26
राजस्थान में मिले कोरोना के 610 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस के 610 नए मामले सामने आए हैं और छह मौते हुईं हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 73,935 हो चुकी है, जिसमें 14,607 एक्टिव मामले, 58,342 डिस्चार्ज मामले और 986 मौतें शामिल हैं.
09:54 August 26
तेलंगाना : 3,018 नए मामले
तेलंगाना में 25 अगस्त को कोरोना वायरस के 3,018 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में 1060 लोग इस संक्रमण से उबरे. वहीं 10 मौते हुईं. राज्य में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1,11,688 हो चुका है.
इन मामलों में 25,685 एक्टिव मामले, 85,223 ठीक हुए मामले और 780 मौत के मामले शामिल है.
09:23 August 26
भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं.
आपको बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 7,07,267 है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 7,03,823 |
तमिलनाडु | 3,91,303 |
आंध्रप्रदेश | 3,71,639 |
कर्नाटक | 2,91,826 |
उत्तर प्रदेश | 1,97,388 |
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 22,794 |
तमिलनाडु | 6,721 |
कर्नाटक | 4,958 |
दिल्ली | 4,330 |
आंध्रप्रदेश | 3,460 |